अनुष्का से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के इन 7 सेलेब के हमशक्लों ने अपने लुक्स से फैंस को किया कंफ्यूज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 6, 2019 12:43 IST2019-02-06T12:43:59+5:302019-02-06T12:43:59+5:30

कुछ दिन पहले हमने आपको पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड सुंदरी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बांगा से मिलवाया था, और उसके कुछ समय बाद हमने आपकी मुलाकात 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के हमशक्ल सुमेर एस. पसरीचा से करवाई थी।

Doppelgangers meaning in hindi, Anushka to Alia doppelgang ers of bollywood actors and actress | अनुष्का से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के इन 7 सेलेब के हमशक्लों ने अपने लुक्स से फैंस को किया कंफ्यूज

अनुष्का से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड के इन 7 सेलेब के हमशक्लों ने अपने लुक्स से फैंस को किया कंफ्यूज

Highlightsकई दिनों से बॉलीवुड सेलेब के हमशक्ल छाए हुए हैंये हमशक्ल फैंस को भी दीवाना करने से पीछे नहीं करते हैं

बॉलीवुड में इन दिनों एक्ट्रेसेस की हमशक्ल की फोटो जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें अनुष्का शर्मा और आलिया भट्टा का नाम सामने आया है। ऐसा नहीं है कि ये ही दो एक्ट्रेस हैं जिनके हमशक्ल देखने को मिले हैं, बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब हैं जिनके डुप्लीकेट की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर छाई रही है। वहीं, कुछ दिन पहले हमने आपको पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड सुंदरी प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल नवप्रीत बांगा से मिलवाया था, और उसके कुछ समय बाद हमने आपकी मुलाकात 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के हमशक्ल सुमेर एस. पसरीचा से करवाई थी। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलेब को-

सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग खान के हमशक्ल की फोटो जब सामने आई तो फैंस भौचक्के रह गए थे। 22 साल के नजीम खान सलमान खान के हमशक्ल हैं। कहा जाता है कि बजरंगी भाईजान में अभिनय कर चुके नजीम मूल रूप से अफगान नागरिक हैं।

शाहरुख खान

लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख का डिप्लीकेट भी है। आपको यह जानकर हैरानी होगी की सुमेर एस पसरीचा है। एक और शख्स की फोटो कुछ समय वायरय हुई थी जो पाकिस्तान का बताया गया था वह भी शाहरुख से हुबहू मिलता जुलता था।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की एक्ट्रेस कैटरीना कैट ऐसे तो मूल रूप से भारत की नहीं हैं लेकिन कार्बन कॉपी के मामले में उनका नाम भी आता है। कैट की हुबहू कार्बन कॉपी कट्रीन नाम की एक मॉडल है।


ऐश्वर्या राय बच्चन

 आपने स्नेहा उलाल को ऐश्वर्या के जैसे देखा होगा लेकिन कोई और भी है जो हूबहू उनके जैसे ही दिखता है। एक पर्शियन मॉडल का फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जो ऐश्वर्या के जैसे ही दिखती है।

जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम अभिनेता में से एक जॉन अब्राहम के डुब्लिकेट की लिस्ट में आते हैं, उनका हमशक्ल मुबाशिर मलिक हैं।


अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की हमशक्ल इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस एक्ट्रेस की ये हमशक्ल अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स है। जो बिल्कुल उन्हीं की तरह से लगती हैं।

आलिया भट्ट

अनुष्का के अलावा आलिया भट्ट भी हमशक्ल को लेकर  चर्चा में हैं। ये फैंन उत्तराखंड की बताई जा रही है, जिसका नाम सनाया बताया जा रहा है।

Web Title: Doppelgangers meaning in hindi, Anushka to Alia doppelgang ers of bollywood actors and actress

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे