डोनाल्ड ट्रंप के वेलकम में वरुण धवन ने शेयर किया फनी वीडियो, फिर कर दिया डिलीट, देखें Video
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 24, 2020 13:24 IST2020-02-24T13:24:27+5:302020-02-24T13:24:27+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज भारत आए हैं। ऐसे में उनके भारत पहुंचने से पहले रविवार को एक्टर वरुण धवन ने एक फनी वीडियो शेयर किया है

डोनाल्ड ट्रंप के वेलकम में वरुण धवन ने शेयर किया फनी वीडियो, फिर कर दिया डिलीट, देखें Video
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ये वीडियो आते ही छा गया था।इस वीडियो में बहुत ही फनी अंदाज में वरूण धवन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत की बात करते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब ये वीडियो उनके अकाउंट से गायब है यानि कि उन्होंने इसको डिलीट कर दिया है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज पर जरूर मौजूद है। इस वीडियो के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) ने ट्वीट किया था, 'कुंवर महिंदर प्रताप द्वारा डोनाल्ड ट्रंप का भारत में स्वागत। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है लोग इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वरुण धवन ने इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति को भी टैग किया था। लेकिन अब उन्होंने पता नहीं क्यों लेकिन डिलीट कर दिया है। वरुण धवन ने यह वीडियो 'कुली नंबर 1' की शूटिंग के सेट से भेजा था, और इस वीडियो को खूब देखा भी जा रहा था।
इस वीडियो में वरुण के साथ उनके को-स्टार नजर आ रहे हैं। यह को-स्टार वरुण धवन के सामने डोनाल्ड ट्रंप को डोनाल्ड कहता है तो वह उस पर भड़क जाते हैं। वरुण कहते हैं कि उनको डोनाल्ड ट्रंप साहब कहो। जब आएंगे तो वह उनको पाव भाजी खिलाएंगे।
इस तरह वरुण धवन पूरी तरह से 'कुली नंबर 1' के अपने कैरेक्टर में हैं और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से हटाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जरूर भारत पहुंच चुके हैं और उनका काफी जोर-शोर से स्वागत किया गया है।डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम भी गए । डोनाल्ड ट्रंप आगरा के ताज महज भी जाएंगे।
