Divya Bharti Birth Anniversary: ये है दिव्या भारती की वो फिल्म जो मरने के बाद हुई थी रिलीज, मचा दिया था तहलका-जानें बेस्ट 5 फिल्में

By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: February 24, 2020 19:29 IST2020-02-24T16:20:29+5:302020-02-24T19:29:20+5:30

दिव्या भारती ने बॉलीवुड में डेब्यू 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा किया. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को बहुत पसंद किया था. इसी फिल्म के "सात समुन्दर पार गाने" से उन्हें एक अलग पहचान मिली. फिल्म में दिव्या भारती के अलावा सनी देओल,नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, और सोनम लीड रोल में थे.

Divya Bharti Superhit Hindi Movies | Divya Bharti Birth Anniversary: ये है दिव्या भारती की वो फिल्म जो मरने के बाद हुई थी रिलीज, मचा दिया था तहलका-जानें बेस्ट 5 फिल्में

Divya Bharti Birth Anniversary: ये है दिव्या भारती की वो फिल्म जो मरने के बाद हुई थी रिलीज, मचा दिया था तहलका-जानें बेस्ट 5 फिल्में

दिव्या भारती.. बेहद कम उम्र में वो एक ऐसी एक्ट्रेस बन गईं थीं जिसके साथ काम करने के लिए डायरेक्टर्स की लाइन लगी रहती थी. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था . 1992 में तीन ज़बरदस्त हिट फिल्मों के बाद 5 अप्रैल 1993 को महज 19 साल की छोटी सी उम्र में मुंबई की एक बिल्डिंग से गिर कर दिव्या की मौत हो गई थी। लेकिन इस सवाल का अब तक जवाब नहीं मिल पाया है कि उनकी डेथ कैसे हुई थी, ये महज एक एक्सीडेंट था या मर्डर या फिर आत्महत्या. दिव्या भारती  की मौत अब भी मिस्ट्री बनी हुई है.

अपने बहुत छोटे से फिल्मी करियर में दिव्या भारती ने बॉलीवुड को बेहतरीन फ़िल्में दी है. चलिए आपको बताते ही दिव्या भारती की  5 यादगार फिल्मों के बारे में. 

1. दीवाना (1992)साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म दीवाना में दिव्या भारती के अपोजिट ऋषि कपूर और शाहरुख खान थे. उस समय यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. खासतौर पर फिल्म के गानों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. दीवाना फिल्म को राज कवंर ने डायरेक्ट किया था.

2. शोला और शबनम (1992)साल 1992 से लेकर 1993 तक दिव्या भारती ने कुल 14 फिल्मों में काम किया था. हर एक फिल्म एक से बड़कर एक थी. इनमे से एक सुपर हिट फिल्म थी शोला और शबनम जिसमे दिव्या भारती के साथ थे गोविंदा. फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था.

3. विश्वात्मा (1992)

दिव्या भारती ने बॉलीवुड में डेब्यू 1992 में आई फिल्म विश्वात्मा किया. इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस को बहुत पसंद किया था. इसी फिल्म के "सात समुन्दर पार गाने" से उन्हें एक अलग पहचान मिली. फिल्म में दिव्या भारती के अलावा सनी देओल,नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, और सोनम लीड रोल में थे.

4. रंग (1993)
फिल्म रंग में दिव्या भारती के साथ कमल सदन और आयशा जुलका लीड रोल में थे साथ में जितेंद्र, अमृता सिंह, कादर खान और बिंदु थे. ये फिल्म दिव्या भारती की मौत के 3 महीने बाद रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे.

5. बलवान (1992)
बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी ने (1992) में आई फिल्म बलवान से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनकी लीड एक्ट्रेस दिव्या भारती. फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Web Title: Divya Bharti Superhit Hindi Movies

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे