बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की फिल्म भारत जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है। आज दिशा बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं। दिशा सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में दिशा का एक स्टंट करते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दिशा आए दिन सोशल मीडिया फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, जो वायरल हो जाते हैं। अब हाल ही में दिशा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में वह स्टंट करती नजर आ रही हैं। चंद सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । इस वीडियो से साफ है कि वह अपने स्टंट से बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ने वाली हैं।
दिशा पटानी ने बॉलीवुड में फिल्म एम एस धोनी से डेब्यू किया था। इस फिल्म में दिशा के काम को खूब सराहा गया था। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी 2 में नजर आईं थी। अब दिशा सलमान खान की फिल्म भारत में नजर आएंगी । ये फिल्म 5 जून को पर्दे पर रिलीज होगी।