'किक 2' से बाहर हुईं जैकलीन फर्नांडीज, सलमान खान के साथ रोमांस करेंगी ये अभिनेत्री!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 17, 2019 08:42 IST2019-01-17T08:42:45+5:302019-01-17T08:42:45+5:30

disha patani to star opposite salman khan in kick-2 | 'किक 2' से बाहर हुईं जैकलीन फर्नांडीज, सलमान खान के साथ रोमांस करेंगी ये अभिनेत्री!

'किक 2' से बाहर हुईं जैकलीन फर्नांडीज, सलमान खान के साथ रोमांस करेंगी ये अभिनेत्री!

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के सीक्वल की चर्चा लंबे समय से है. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस नजर आई थीं और कहा जा रहा था कि सीक्वल में भी जैकलीन ही होंगी. लेकिन ऐसा नहीं होगा.

'किक' के सीक्वल में जैकलीन की जगह दिशा पटानी नजर आने वाली हैं. अक्सर अपनी हॉट, बोल्ड एंड सेक्सी तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली दिशा इन दिनों सलमान के साथ 'भारत' में काम कर रही हैं. इस बीच एक रिपोर्ट की मानें तो दिशा और सलमान 'किक 2' में भी साथ काम करेंगे.

हाल ही में दिशा को साजिद नाडियाडवाला के ऑफिस में जाते हुए देखा गया. खबर है कि दिशा 'किक 2' के सिलसिले में ही नाडियाडवाला के ऑफिस जा रही हैं. खबर यह भी है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो जाएगी. जहां तक बात 'भारत' की है तो इस फिल्म में दिशा छोटे लेकिन अहम किरदार में हैं. वह कई हैरतअंगेज स्टंट भी करने वाली हैं.

Web Title: disha patani to star opposite salman khan in kick-2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे