6 महीने के लिए अपनी याददाश्त खो बैठी थीं दिशा पाटनी, जानिए कैसे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 25, 2019 08:40 IST2019-07-25T08:39:43+5:302019-07-25T08:40:14+5:30

टाइगर की तरह दिशा भी अपने स्टंट और एक्शन खुद करना पसंद करती हैं. इस चक्कर में एक बार तो करीब छह महीने के लिए उनकी याददाश्त तक चली गई थी.

disha patani talked about her training session when she lost her memory for 6 months | 6 महीने के लिए अपनी याददाश्त खो बैठी थीं दिशा पाटनी, जानिए कैसे

6 महीने के लिए अपनी याददाश्त खो बैठी थीं दिशा पाटनी, जानिए कैसे

Highlightsएक ओर जहां पुरुष अभिनेताओं में टाइगर श्रॉफ नई पीढ़ी के दमदार एक्शन स्टार बनकर उभरे हैंइंस्टाग्राम पर उनके ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें दिशा समरसॉल्ट, बैकफ्लिप, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और जिमनास्टिक्स करते नजर आ रही हैं

एक ओर जहां पुरुष अभिनेताओं में टाइगर श्रॉफ नई पीढ़ी के दमदार एक्शन स्टार बनकर उभरे हैं, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनीअभिनेत्रियों में अव्वल एक्शन स्टार कही जा सकती हैं. वह डांस भी जबरदस्त करती हैं. उनके कभी एक्शन के वीडियो तो कभी डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.

इंस्टाग्राम पर उनके ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें दिशा समरसॉल्ट, बैकफ्लिप, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और जिमनास्टिक्स करते नजर आ रही हैं. टाइगर की तरह दिशा भी अपने स्टंट और एक्शन खुद करना पसंद करती हैं. इस चक्कर में एक बार तो करीब छह महीने के लिए उनकी याददाश्त तक चली गई थी.

एक इंटरव्यू में खुद दिशा ने यह बात बताई है. उन्होंने कहा, ''फिल्म 'भारत' के लिए वह कंक्रीट की फ्लोर पर रिहर्सल कर रही थीं. इसी दौरान वह सिर के बल जमीन पर गिरीं. सिर में गहरी चोट लगी और 6 महीने तक के लिए उनकी याददाश्त चली गई.''

दिशा ने कहा कि उन्होंने उस हादसे की वजह से अपनी जिंदगी के 6 अहम महीने खो दिए. इस वजह से अब वह शूटिंग के दौरान काफी सावधानी बरतती हैं. दिशा जल्द ही मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगी. 2020 में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू नजर आएंगे.

Web Title: disha patani talked about her training session when she lost her memory for 6 months

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे