दिशा पटानी की अगली फिल्म 'मलंग' का नया गाना 'हुई मलंग' रिलीज हुआ है. इसमें दिशा का डांस और सिजलिंग अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने के एक सीन में उन्होंने सफेद रंग की ड्रेस पहनी है जो काफी हॉट है.
उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी ड्रेस कैरी की है, जिसके ऊपर व्हाइट कलर का ही श्रग पहना है. सैटिन का श्रग काफी खूबसूरत लग रहा है. इस ड्रेस के साथ दिशा न अपने बालों को कर्ल कराया है जो उनके लुक को काफी खूबसूरत बना रहा है.
दिशा अपने ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' में एक सोलो हॉट आइटम नंबर भी करने वाली हैं. 'बागी 2' में दिशा एक अहम किरदार में नजर आई थीं. यही वजह है कि मेकर्स ने उन्हें अगली फिल्म में भी हिस्सा बनाया है.
खबरों की मानंे तो दिशा 'बागी 3' में एक हिप-हॉप सॉन्ग करने वाली हैं, जिसमें किसी तरह का कोई रिमिक्स नहीं दिखेगा. इसे मीत ब्रदर्स, रोचक कोहली, तनिष्क बागची और अमाल मलिक ने मिलकर कंपोज किया है.