सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में निर्देशक रूमी जाफरी ने दर्ज कराया बयान

By मनाली रस्तोगी | Published: July 23, 2020 06:52 PM2020-07-23T18:52:43+5:302020-07-23T18:52:43+5:30

आज लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले में अपना बयान दर्ज कराया।

Director Rumi Jaffery recorded statement in Sushant Singh Rajput suicide case | सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में निर्देशक रूमी जाफरी ने दर्ज कराया बयान

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में निर्देशक रूमी जाफरी ने दर्ज कराया बयान

Highlightsआज लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचेसुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस अब तक 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में पुलिस फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद, यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा, रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली, मुकेश छाबड़ा, शनू शर्मा और संजना सांघी के बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। वहीं, आज लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे।

रूमी ने सुशांत को लेकर किए खुलासे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जाफरी ने बताया था कि उन्हें दिवंगत अभिनेता के डिप्रेशन में होने के बारे में पता था, लेकिन वो सुशांत से इसके बारे में बात करने से बचते थे। उन्होंने बताया, 'रिया चक्रवर्ती ने मुझे सुशांत के डिप्रेशन में होने के बारे में बताया था और वास्तव में सुशांत ने भी मुझे कुछ 5-6 महीने पहले इसके बारे में बताया था। मैंने उनसे कई बार इसके बारे में पूछा था, लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा खुलासा नहीं किया और मैंने बहुत जोर नहीं दिया क्योंकि मुझे लगा कि वह सहज नहीं हो पा रहे हैं।'

14 जून को की थी आत्महत्या

रूमी ने आगे कहा था, 'रिया उन्हें फोन करके कहती थीं कि सर आप आ जाओ, आपके साथ बैठता है तो पॉजिटिव एनर्जी मिलती है, खुश होता है। या तो हम ही आपके घर आ जाते हैं। मुझे पता था कि वे दवाएं ले रहे हैं।' उन्होंने ये भी बताया कि वो रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। अगर लॉकडाउन ना शुरू हुआ होता तो शायद फिल्म की शुरुआत इस साल मई में हो गई होती। बता दें, सुशांत ने 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 

Web Title: Director Rumi Jaffery recorded statement in Sushant Singh Rajput suicide case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे