बॉलीवुड डायरेक्टर ने गुरदास मान का वीडियो किया शेयर, लिखा- "मंदिर मस्जिद कभी फुरसत में बना लेना, वो घर तो बना लो, जो नफरत से टूटे हैं"
By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 4, 2020 14:13 IST2020-01-04T14:13:30+5:302020-01-04T14:13:30+5:30
शेयर किए गए इस वीडियो में गुरदास मान (Gurdas Maan) एक कविता सुना रहे हैं। इस कविता के जरिए वे धार्मिक कट्टरपंथियों पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड डायरेक्टर ने गुरदास मान का वीडियो किया शेयर, लिखा- "मंदिर मस्जिद कभी फुरसत में बना लेना, वो घर तो बना लो, जो नफरत से टूटे हैं"
बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जो कि इस समय काफी वायरल हो रहा है। हाल ही में ओनिर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अपने विरोध को लेकर चर्चा में आए थे। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सरकार की नीतियों को लेकर ट्वीट करते रहते हैं।
फिलहाल ओनिर (Onir) का जो ट्वीट वायरल हो रहा है उसमें उन्होंने लिखा है, "मंदिर मस्जिद कभी फुरसत में बना लेना, वो घर तो बना लोग, जो नफरत से टूटे हैं।" इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरदास मान (Gurdas Maan) का एक वीडियो भी शेयर किया है।
शेयर किए गए इस वीडियो में गुरदास मान (Gurdas Maan) एक कविता सुना रहे हैं। इस कविता के जरिए वे धार्मिक कट्टरपंथियों पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में गुरदास मान कह रहे हैं, "क्या हंसेंगे हंसाएंगे जग को हंसाने वाले, बात का बतंगड़ बना लेते हैं जमाने वाले। शर्म की बात कहूं या धर्म की बात कहूं, एक ही जैसे हैं मंदिर और मस्जिद को गिराने वाले। अल्लाह वालों, राम वालों अपने मजहब को सियासत से बचा लो, मंदिर-मस्जिद कभी फुरसत में बना लेना, जो नफरत से टूटे हैं, वो घर तो बना लो।"
अब ओनिर (Onir) के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। ओनिर ने अपने इस ट्वीट के जरिए भारत की वर्तमान परिस्थितियों पर कटाक्ष किया है।
Mandir masjid kabhi Fursat se bana lena
— Onir (@IamOnir) January 4, 2020
Woh ghar to bana lo jo nafrat se toote hai ...Beautiful- #Gurdasmannhttps://t.co/MbK6RrDvuj