बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। अब एक बार फिर से डायरेक्टर ने निशाना साधा है।
दूसरी तरफ इन दिनों दिल्ली में होने वाले चुनाव के लिए पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी,बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव में जीत के लिए कमर कस है। सत्ताधारी आप को हराने कि लिए अमित शाह जीत तोड़ मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली चुनाव पर अनुभव सिन्हा ने टिप्पणी पेश की है।
अनुभव ने ट्वीट करके साफ किया है कि इस बार दिल्ली में किसी जीत होगी। डायरेक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि जीतेगा तो केजरीवाल ही। उनके इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
अब तक के सामने आए रुझानों से साफ लग रहा है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। लेकिन दूसरी तरफ अमित शाह भी पूरी दम झोंकते नजर आ रहे हैं। अमित शाह की जबरदस्त मेहनत के बाद लग रहा है कि दिल्ली में बीजेपी आप को कड़ी टक्कर दे सकती है।