अपनी गायिकी और एक्टिंग से दिलजीत दोसांझ ने फैंस को काफी इंटरटेन करते हैं। दिलजीत फैंस के दिलों में राज करते हैं। दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दिलजीत अलग अलग तरीके से फैंस से कनेट रहते हैं। हाल ही में प्रकाश उत्सव की दिलजीत ने शुभकामनाएं दीं। लेकिन उनके शुभकामनाएं देने पर एक यूजर ने सवाल कर दिया है।
यूजर के सवाल पर दिलजीत भी कहां चुप रहते वाले थे। सिंगर ने यूजर को फटकार लगाते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है। दिलजीत अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस की बातों आदि का जवाब देते रहते हैं।
दरअसल हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट करते हुए प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा- धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव की लख लख मुबारकां जी। सब सिखों को हुक्म है गुरु मान्यो ग्रंथ।' दिलजीत के इस ट्वीट पर एक यूजर ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की।
इस के ट्वीट पर यूजर ने लिखा कि कभी हिंदू त्योहार की भी बधाई दे दिया कर।' इस ट्वीट पर दिलजीत को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस पर मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'कुछ तो शर्मा करले ये सब लिखने से पहले। अगर तुझे शर्म नहीं है तो मैं तुझे जवाब दे देता हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।' दिलजीत के इस जवाब की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं
दिलजीत के इस अंदाज की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं। साथ ही उनका ये ट्वीट छा भी गया है। हाल ही में सुशांत को लेकर फैन के सवाल का भी दिलजीत ने जवाब दिया था। 'सुशांत भाई को मैं दो बार मिला था। सुसाइड वाली बात तो हजम ही नहीं होती। जानदार बंदा था वो। बाकी मुझे पता है कि पुलिस अपना काम कर रही है। हमे इंतजार करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सच जरूर सामने आएगा