दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

By विनीत कुमार | Published: July 7, 2021 09:55 AM2021-07-07T09:55:14+5:302021-07-07T09:58:01+5:30

दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए लिखा कि वे हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है।

Dilip Kumar Death President Ramnath Kovind and PM Narendra Modi expressed grief | दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने जताया दुख, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsदिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा- वे हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगेपीएम मोदी ने लिखा- दिलीप कुमार का जाना हमारे सांस्कृतिक जगत के लिए नुकसान हैदिलीप कुमार का निधन बुधवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में 98 साल की उम्र में हुआ

हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। राष्ट्रपति कोविंद ने लिखा कि 'दिलीप साब हमेशा भारत के लोगों के दिलों में रहेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया कि उनका जाना हमारे सांस्कृतिक जगत के लिए नुकसान है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिलीप कुमार जी को सिनेमा जगत के दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। वह एक अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे और इस वजह से सभी पीढ़ियों के दर्शकों के चहेते थे। उनका निधन हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए नुकसान है। उनके परिवार, मित्रों और असंख्य चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया और कहा कि भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। गांधी ने ट्वीट किया, 'दिलीप कुमार जी के परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। भारतीय सिनेमा में उनके अद्भुत योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी।' 

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि दिलीप कुमार का चला जाना बॉलीवुड के एक अध्याय की समाप्ति है।

बता दें कि दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर हुए दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे। 

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे। 

Web Title: Dilip Kumar Death President Ramnath Kovind and PM Narendra Modi expressed grief

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे