Dil Bechara Review: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म से मिलेगी जिंदगी में पॉजिटिव रहने की सीख, एक सीन भी मिस नहीं कर पाएंगे आप

By मनाली रस्तोगी | Published: July 24, 2020 08:52 PM2020-07-24T20:52:57+5:302020-07-24T21:02:11+5:30

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। पढ़िए फिल्म का रिव्यू।

Dil Bechara review sushant singh rajput's movie released on disney plus hotstar | Dil Bechara Review: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म से मिलेगी जिंदगी में पॉजिटिव रहने की सीख, एक सीन भी मिस नहीं कर पाएंगे आप

Dil Bechara Review: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म से मिलेगी जिंदगी में पॉजिटिव रहने की सीख, एक सीन भी मिस नहीं कर पाएंगे आप

Highlightsडिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'फिल्म में सैफ अली खान ने कैमियो रोल किया हैं, लेकिन फैंस को वो काफी पसंद आयाये फिल्म कैंसर से जूझ रहे दो ऐसे लोगों पर आधारित है, जो जिंदगी को खुशनुमा तरीके से जीना चाहते हैं

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म का प्रीमियर शाम 7:30 बजे किया गया था। ये सुशांत की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया। 

ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। वहीं, संजना सांघी ने भी इस फिल्म के जरिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म की कहानी किजी और मैनी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में किजी का किरदार संजना निभा रही हैं, जबकि सुशांत मैनी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी दो ऐसे प्रेमियों पर आधारित जो कैंसर से पीड़ित हैं।  

किस मुद्दे पर आधारित है फिल्म?

ये फिल्म कैंसर से जूझ रहे दो ऐसे लोगों पर आधारित है, जो जिंदगी को खुशनुमा तरीके से जीना चाहते हैं। दोनों किरदार पहले तो एक-दूसरे अपोजिट होते हैं, लेकिन बाद में दोनों एक-जैसा ही सोचते हैं। दरअसल, मैनी एक कैंसर पेशेंट जरूर है, लेकिन वो जिंदगी को काफी पॉजिटिव तरीके से देखता है। यही कारण है कि वो अपनी जिंदगी हंसी-खुशी बिताना चाहता है। मगर शुरुआत में किजी की सोच मैनी जैसी नहीं होती। हालांकि, बाद में वो भी बची हुई जिंदगी को हंसते-खेलते बिताती है। फिल्म में दोनों को प्यार तो हो जाता है लेकिन वह ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहने वाले। जिंदगी की इस कशमश को फिल्म में इमोशनली तरीके से पिरोया गया होगा।

एक्टिंग

सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी हर फिल्म में बेहतरीन अदाकारी से फैंस के दिल जीते हैं। इस फिल्म के लिए भी उन्होंने बेजोड़ एक्टिंग की, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है। सुशांत एक ऐसे अभिनेता थे, जोकि अपने किरदार को जीते थे। इसके कारण उनका करैक्टर और निखर आता था। 'दिल बेचारा' के लिए भी सुशांत ने यही किया था। 

फिल्म में मैनी के किरदार को सुशांत ने काफी अच्छे से निभाया है। अपने इस किरदार के जरिए दिवंगत अभिनेता ने फैंस को बताने की कोशिश की कि जिंदगी में भले ही कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों ना आ जाए, लेकिन तब भी आपको पॉजिटिव तरीके से उसे देखना चाहिए। संजना सांघी ने भी फिल्म में शानदार अभिनय किया है। फिल्म में सैफ अली खान ने कैमियो रोल किया हैं, लेकिन फैंस को वो भी काफी पसंद आया।

क्या है खास?

फिल्म 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिर फिल्म है, जिसकी वजह से फैंस इसके लिए उत्साहित तो हैं ही साथ में भावुक भी हैं। फिलहाल, फिल्म का म्यूजिक और डायरेक्शन बेहतरीन है। म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है। मुकेश छाबड़ा ने फिल्म में सभी किरदारों की भावनाओं को फैंस के सामने परोसने की पूरी और अच्छी कोशिश की है। हालांकि, फिल्म का विषय थोड़ा गंभीर है, जिसके चलते कही-कही मनोरंजन का स्तर कम हो गया है।

Web Title: Dil Bechara review sushant singh rajput's movie released on disney plus hotstar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे