रक्षाबंधन से पहले धर्मेंद्र को आई बहन की याद, फोटो शेयर कर लिखा-हर साल राखी बाँधती थीं, ये नहीं रहीं
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 14, 2019 15:14 IST2019-08-14T15:14:32+5:302019-08-14T15:14:32+5:30
रक्षाबंधन से पहले धर्मेंद्र ने एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपनी मुंहबोली बहन के साथ नजर आ रहे हैं।

रक्षाबंधन से पहले धर्मेंद्र को आई बहन की याद, फोटो शेयर कर लिखा-हर साल राखी बाँधती थीं, ये नहीं रहीं
रक्षाबंधन त्योहार इस साल देशभर में 15 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में रक्षाबंधन से पहले एक्टर धर्मेंद्र को अपनी बहन की याद आ गई है। बहन को याद करते हुए एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
धर्मेंद्र ने एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है। जिसनें उनके साथ एक महिला नजर आ रही है। एक महिला धर्मेंद्र को राखी बांधती हुई नजर आ रही है। फोटो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने भावुक कैप्शन भी लिखा है।
धर्मेंद्र ने लिखा है कि मेरे गाँव की इस देवी ने, मेरे स्ट्रगल के दिनों, अपने रेल्वे क्वॉर्टर की बालकनी में रहने की जगह दी थी मुझे । हर साल राखी बाँधती थीं । ये नहीं रहीं । राखी के दिन बहुत याद आती है इनकी । देश, दुनिया की तमाम बहनों को, राखी के शुभ दिन पर जी जान से प्यार दुआएं।
इस पोस्ट से धर्मेंद्र का प्यार साफ झलक रहा है। साथ ही साफ हो रहा है कि अपने स्ट्रग्ल के दिनों में एक्टर को बालकनी में सोना पड़ा था। धर्मेंद्र के साथ फोटो में दिखने वाली महिला का नाम लक्ष्मी है।
धर्मेंद्र की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। धर्मेंद्र फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। वह अब अपना अधिकतर टाइम फॉर्म हाउस पर गुजारते हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं आए दिन वह सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं।