दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'U' Certificate, 10 जनवरी को होगी रिलीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 31, 2019 14:24 IST2019-12-31T14:24:27+5:302019-12-31T14:24:27+5:30

Chhapaak: 'छपाक' एसिड अटैक सरवराइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी है। मेघना गुलजार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Deepika Padukone's 'Chhapaak' gets 'U' certificate from censor board, Meghna Gulzar, Laxmi Agarwal | दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' को सेंसर बोर्ड ने दिया 'U' Certificate, 10 जनवरी को होगी रिलीज

File Photo

Highlightsमेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी बदलाव के 'यू' सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म में मालती नामक युवती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। 

मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बिना किसी बदलाव के 'यू' सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म 10 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म में मालती नामक युवती का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। 

'छपाक' एसिड अटैक सरवराइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी है। मेघना गुलजार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

मेघना कहती हैं कि एसी फिल्मों को इनकी कहानी की वजह से सेंसर बोर्ड कि तरफ से 'यू' सर्टिफिकेट मिलना थोड़ा कठिन साबित होता है, पर सेंसर बोर्ड द्वारा प्रमाणित होने के बाद सभी इसे देख सकेंगे। फिल्म का ट्रेलर हिट होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि 'छपाक' बॅाक्स ऑफिस पर धूम मचा सकती है।  

आपको बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) यू सर्टिफिकेट उन फिल्मों को देता है जिसे वह हर तरह के दर्शक वर्ग के लिए देखने लायक मानता है। इस सर्टिफिकेट का मिलने का फायदा ये होता है कि फिल्म को देखने कि दर्शकों कि संख्या बढ़ जाती है।

दिल्ली-मुंबई में हुई 'छपाक' की शूटिंग

'छपाक' की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है। मेघना गुलजार की यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म का एक डायलॉग है जिसमें दीपिका यानी मालती कहती हैं, 'कितना अच्छा होता अगर एसिड बिकता ही नहीं, मिलता ही नहीं तो फिकता भी नहीं'। फिल्म में ऐसे कई डायलॉग हैं, जोकि आपको अंदर तक झकझोर कर रख देंगे।

वहीं, दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'छपाक' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है इसलिए वह उम्मीद करती हैं कि इससे दर्शकों का पॅाजिटिव रेस्पॉन्स निकल कर आएगा। 

Web Title: Deepika Padukone's 'Chhapaak' gets 'U' certificate from censor board, Meghna Gulzar, Laxmi Agarwal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे