मुंबई, 20 अगस्त: बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी छोटी बहन अनीशा के साथ तस्वीर शेयर की थी जिसे उनके बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह ने क्लिक की थी। अब दीपिका ने अपने एक्स ब्वॉयफैंड के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें दीपिका, रणबीर की फोटो खींच रही हैं। जबकि रणबीर कपूर इस फोटो में काफी दूरी पर हैं और पोज देते दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि दीपिका ने ये फोटो वर्ल्ड फटॉग्राफी डे के मौके पर अपने फॉलोवर्स को विश करने के लिए किया है। वैसे ये फोटो फिल्म 'तमाशा' की है। ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।
वैसे आपको बता दें कि दीपिका और रणबीर कपूर काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में भी काम किया। दीपिका ने अपने ब्रेकअप का जिम्मेदार रणबीर कपूर को बताया था। दीपिका ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि रणबीर की धोखेबाजी की वजह से उन्होंने इस रिश्ते को खत्म किया।