एक बार फिर फैन्स पर चढ़ा 'पद्मावत' का खुमार, फिल्म देखने सिनेमाघर में उमड़ी भीड़
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 14, 2018 10:57 IST2018-06-14T09:55:54+5:302018-06-14T10:57:44+5:30
पद्मावत को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म को लेकर कई राज्यो में करणी सेना ने विरोध किया था।

Padmaavat | Deepika Padukone| Ranvir singh| Shahid Kapoor
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज हुए लगभग 5 महीनों का समय हो चुका है लेकिन इतने समय बाद भी इस फिल्म को एक बार फिर देखने के लिए मुंबई के एक सिनेमाघर में भीड़ उमड़ पड़ी। इस साल की सुपरहिट पीरियड ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' में अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली दीपिका के प्रति उनके फैन्स ने ट्विटर पर प्यार व्यक्त किया है।
एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर थिएटर से तस्वीर शेयर की जिसमें सभी दर्शक अपने हाथों में फिल्म का टिकट पकडे़ नजर आ रहे हैं। जिसके बाद दीपिका पादुकोण ने कहा, “सच कहूं तो ‘पद्मावत’ कि रिलीज के बाद भी लोगों का प्यार मिलना बंद नहीं हुआ। यह सब वास्तव में बहुत अच्छा लगता है। मेरे प्रशंसकों का प्यार और कमिटमेंट जबरदस्त है।”
this is immensely special!thank you so much for all the love!!! 💕💕💕 https://t.co/YRQHQplFXo
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) June 9, 2018
बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह को खिलजी के रोल के लिए दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। पद्मावत को रिलीज से पहले काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। फिल्म को लेकर कई राज्यो में करणी सेना ने विरोध किया था। जिसकी वजह से पद्मावत काफी चर्चाओं में रही थी। विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म का नाम भी बदलना पड़ा था। करणी सेना का आरोप था कि फिल्म में पद्मावती के चरित्र को धूमिल किया गया है।
इस फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है जोकि फिल्म में विलेन है, जबकि रानी पद्मावती की भूमिका दीपिका पादुकोण ने निभाई है और राजा रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है।