कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के आगामी एड की फोटोसोशल मीडिया में आई थीं। जिसको देखकर फैंस दीवानें हो गए थे। अब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की यह एड फिल्म आज रिलीज हो गई है।
बॉलीवुड के इन एक्स-लवर्स की यह एड फिल्म आई है, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री उम्मीद से कई गुना बढ़कर है। इस एड में दोनों का क्यूट वाला अंदाज फैंस को देखने को मिला है। एड नें एक बार फिर से दोनों की केमिस्ट्री को देखकर फैंस कहेंगे कि दो पुराने-प्रेमी हमेशा बहुत अच्छे दोस्त हो सकते हैं।
इस एड को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी। एड एसियन पेंट का है, जिसमें रणबीर दीपिका को कॉल करते हैं तो वह कहती हैं इस रूट की सभी लाइन व्यस्त हैं कृपया थोड़ी देर बाद कॉल करे, बस इतना ही कह सकते हैं, रणबीर और दीपिका आज की नजरेशन के राहुल-अंजली हैं। एड वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
फैंस इस एड को जमकर पसंद कर रहे हैं। रणबीर कपूर जल्द अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे, वहीं दीपिका पादुकोण इस समय मेघना गुलजार की नई फिल्म 'छपाक' के लिए कमर कस रही हैं।