Deepfake video: अब खुद जरा पटेल ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, कहा- "इंटरनेट पर सबकुछ सच नहीं होता, मेरा कोई दोष नहीं"

By आकाश चौरसिया | Published: November 7, 2023 12:58 PM2023-11-07T12:58:34+5:302023-11-07T13:10:02+5:30

वीडियो के सामने आने के बाद खुद अमिताभ बच्चन ने कड़ी आलोचना करते हुए, इसको लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी थी।

Deepfake video Now Zara Patel herself gave clarification said not everything true on internet not my fault | Deepfake video: अब खुद जरा पटेल ने सोशल मीडिया पर दी सफाई, कहा- "इंटरनेट पर सबकुछ सच नहीं होता, मेरा कोई दोष नहीं"

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsडीपफेक वीडियो पर अब खुद ब्रिटिश इंडियन स्टार जरा ने दी सफाईजरा पटेल ने कहा इंटरनेट पर सबकुछ सच नहीं होताउन्होंने आखिर में कहा कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है

नई दिल्ली: बीते रविवार को अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के सामने आने के बाद खुद अमिताभ बच्चन ने कड़ी आलोचना करते हुए, इसको लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी की बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी थी। इसके बाद खुद रश्मिका ने अमिताभ का शुक्रिया अदा करते हुए इस तरह वायरल हो रहे वीडियो को लेकर काफी हैरान करने वाला बताया था।

वहीं, अब ब्रिटेन में स्थित सोशल मीडिया स्टार जरा पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोर शेयर की है। उन्होंने कहा कि वह काफी परेशान हैं। जरा ने कहा, इस विवाद में कोई भागीदारी नहीं और यह काफी हैरान करने वाला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जारा पटेल ने लिखा, किसी ने उनका डीपफेक वीडियो बनाया है, जिसके बाद उसे वायरल कर दिया। इसमें उनका कोई दोष नहीं है और इसमें उनके भागीदारी होने की किसी भी बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा, मैं महिलाओं और लड़कियों के भविष्य को लेकर चिंतित हूं कि कोई अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने पर भी डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की दुनिया में सबकुछ सच नहीं होता है। वो काफी दुखी हैं।  

ओरिजनल वीडियो में जरा पटेल वर्क आउट वन पीस ड्रेस में लिफ्ट में जाते हुए नजर आई थीं। वायरल वीडियो में जरा की जगह रश्मिका का चेहरा लाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद ली गई है। रश्मिका मंदाना ने वायरल हुए डीपफेक वीडियो पर कहा था कि मैं निजी तौर पर काफी दुखी हूं। यह बहुत डरावना है, यह मेरे लिए ही नहीं किसी के साथ भी ऐसा हो सकता है। आज की टैक्नोलॉजी से गलत इस्तेमाल कर इससे किसी को भी नुकसान पहुंचाया जा सकता है। 

 

Web Title: Deepfake video Now Zara Patel herself gave clarification said not everything true on internet not my fault

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे