बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर यानी आज उनकी अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अजय देवगन के जन्मदिन पर इस कॉमेडी से भरे ट्रेलर को रिलीज किया गया है।
कैसा है ट्रेलर
पूरे ट्रेलर से पता लग रहा है कि आशीष (अजय देवगन) आयशा (रकुल प्रीति सिंह) और मंजू (तब्बू) की प्रेम कहानी पर ये पूरी फिल्म होने वाली है। जिसमें आशीष और मंजू तलाक ले चुके हैं। तलाक लेने के बाद आशीष के साथ के रात गुजारता है और उसको उससे प्यार हो जाता है।
50 की उम्र का आशीष और जवान आयशा का प्यार उड़ान भर ही रहा होता है कि एंट्री होती है बाकी के करेक्टर्स की जिसमें मंजू यानि तब्बू और आलोकनाथ की। मंजू आशीष को किसी और के साथ देखकर जल जाती है फिर शुरू होता दो महिलाओं में फंसा हुआ पुरुष की कहानी।
फिल्म 17 मई को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले जब दे दे प्यार दे के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था।