बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे ' पर्दे पर रिलीज हो गई है। 17 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है। इस फिल्म ने दूसरे दिन भी ऑडियंस को अपनी ओर खींचा है।
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे ' ने दूसरे दिन 13.39 करोड़ की कमाई की है। वहीं पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर ली थी। इस फिल्म को भारत में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। जबकि पूरे वर्ल्ड वाइड 3750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन दोनों बेहतरीन है।
फिल्म की कहानी
De De Pyar De की कहानी 50 साल के तलाकशुदा आशीष मेहरा (अजय देवगन) की है। मेहरा को 26 साल की आयशा खुराना (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों शादी करने का फैसला लेते हैं। इसके बाद अजय रकुल प्रीत को अपने परिवार से मिलाने ले जाते हैं जहां खुद अजय की 25 साल की बेटी की शादी होने वाली होती है।
वहां रकुल प्रीत की मुलाकात होती है अजय की एक्स वाइफ मंजू (तब्बू) से। इसके बाद फिल्म में फैलता है बिना बूंदी का रायता। फिल्म हास्यास्पद तब हो जाती है जब अजय देवगन का 21 साल के बेटा अपनी होने वाली नई मम्मी से ही प्यार करने लगता है। अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
इस फिल्म से अजय देवगन , तब्बू और रकुल प्रीत सिंह ने धमाल मचा दिया है। इन तीनों की केमिस्ट्री इस फिल्म से देखते ही बन रही है। फैंस इस फिल्म को जमकर पसंद कर रहे हैं।