सिंगर दलेर मेहन्दी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए एक गाना फैंस के लिए पेश किया है। वह ‘पंगा ना लेना’गैर फिल्मी गाना लेकर आए हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 पर ‘पंगा ना लेना’ पूरी तरह से समर्पित एक तरह का गाना है। इस गाने को फैंस के सामने पेश कर दिया गया है। पूरे गाने में क्रिकेट के जोश को दिखाया गया है। गाना पंजानी फ्लेवर से भरा हुआ है।
वहीं, गाने पर दलेर मेहन्दी का कहा है कि,क्रिकेट के सभी प्रशंसकों को समर्पित नया ट्रैक पेश करके खुशी हो रही है। क्रिकेट के भारत में सबसे बड़े धर्मों में से एक है और इस सबसे बड़े खेल त्यौहार को मनाने के लिए ‘पंगा ना लेना’को कंपोज करना एक जोरदार अनुभव है।