कोरोना वायरस पर बनने जा रही है 'कोरोना प्‍यार है' फ‍िल्‍म, जानिए कौन निभाएगा लीड रोल?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 15, 2020 04:53 PM2020-03-15T16:53:23+5:302020-03-15T16:53:23+5:30

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बाजीराव मस्तानी', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी इरोज इंटरनैशनल ने 'कोरोना प्यार है' नाम से फिल्म रजिस्टर कराई है। यह कोविड-19 पर रजिस्टर हुई पहली फिल्म है।

CoronaVirus filmmakers registered title releted Coronavirus know here full story | कोरोना वायरस पर बनने जा रही है 'कोरोना प्‍यार है' फ‍िल्‍म, जानिए कौन निभाएगा लीड रोल?

कोरोना वायरस पर बनने जा रही है 'कोरोना प्‍यार है' फ‍िल्‍म, जानिए कौन निभाएगा लीड रोल?

Highlightsबताया जाता है कि 'वुहान वेपन कोरोना', 'कोरोना : द डेडली वायरस', 'कोरोना : द ब्लैक डे', 'कोरोना : द इमरजेंसी' जैसे कई शीर्षकों के आवेदन आ चुके हैंयह टाइटल साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से काफी मिलता-जुलता है। 

कोरोना वायरस ने दुनिया के 100 से अधिक देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस का भारत पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है। इस वजह से एक ओर जहां थिएटरों के बंद होने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कई फिल्मकारों ने कोरोना पर फिल्में बनाकर इसे भुनाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए सबसे पहले टाइटल रजिस्टर कराने की होड़ फिल्म निर्माताओं में मच गई है। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'बाजीराव मस्तानी', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'बदलापुर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी इरोज इंटरनैशनल ने 'कोरोना प्यार है' नाम से फिल्म रजिस्टर कराई है। यह कोविड-19 पर रजिस्टर हुई पहली फिल्म है। यह टाइटल साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से काफी मिलता-जुलता है। 

प्रोड्यूसर कृशिका लुल्ला ने बताया, ''अभी कहानी पर काम चल रहा है। जब सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा, तब इस प्रोजेक्ट की हम शुरुआत कर देंगे।'' फिल्म में एक्टर्स कौन होंगे, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा एक और प्रोडक्शन हाउस इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी फिल्म रजिस्टर कराई है। इसका टाइटग 'डेडली कोरोना' रखा गया है। 

बताया जाता है कि 'वुहान वेपन कोरोना', 'कोरोना : द डेडली वायरस', 'कोरोना : द ब्लैक डे', 'कोरोना : द इमरजेंसी' जैसे कई शीर्षकों के आवेदन आ चुके हैं। इंडियन फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स कौंसिल (आईएफटीपीसी) के सीईओ सुरेश अमीन ने कहा कि निर्माताओं द्वारा करंट अफेयर्स और बड़ी घटनाओं पर इस तरह के टाइटल रजिस्टर कराना कोई नई बात नहीं है। 

बात चाहे भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की हो, हमारे विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा गिरफ्तार किया जाना हो या फिर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया जाना हो, निर्माताओं में ऐसे विषयों से संबंधित शीर्षकों को रजिस्टर कराने की होड़ सी मच जाती है।

Web Title: CoronaVirus filmmakers registered title releted Coronavirus know here full story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे