नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन हाल ही में फैंस के सामने पेश किया गया है। अब ये सीजन विवादों में घिरता नजर आ रहा है। सेक्रेड गेम्स सीरीज में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान सहित तमाम बड़े कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। लेकिन सीरीज में सैफ अली खान के रोल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली के विधायक मंजिदर सिंह सिरसा ने नेटफ्लिक्स की इस सीरीज पर सवाल खड़े किए हैं। सैफ अली का नाम सीरीज में सरताज है।अब इसके एक सीन पर विवाद हो गया है। दिल्ली के विधायक मंजिदर सिंह सिरसा ने इस पर नाराजगी जाहिर की है और सीन को सीरीज के हटाने ती मांग कर डाली है। इतना ही नहीं कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे।दूसरे सीजन के एक सीन में दिखाया गया कि सैफ अपने हाथों में पहना हुआ कड़ा निकालकर उसे समुंद्र में फेंक देते हैं। इस सीन पर मंजिदर सिंह सिरसा ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है।
सिरसा ने आगे लिखा है कि अगर आर सिख समुदाय पर रिसर्च नहीं कर सकते हैं तो इसके मुख्य किरदार को सिख क्यों रखा मैं डिमांड करता हूं कि इस सीन को जल्द से जल्द हटाया जाए वरना हम प्रोडक्शन टीम के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
सिरसा ने पहली बार इस तरह से बॉलीवुड पर सवाल नहीं खड़े किए हैं। इससे पहले सिरसा करण जौहर के घर हुए पार्टी पर सवाल खड़े कर चुके हैं। सिरसा का आरोप है कि करण के घर पार्टी में स्टार्स ने ड्रग्स ली हुई थी।