क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने रिलीज से पहले ही तोड़े रिकॉर्ड, पहले दिन के लिए 90 हजार टिकटें बिकीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: July 18, 2023 04:16 PM2023-07-18T16:16:33+5:302023-07-18T16:18:44+5:30

नोलन की आने वाली फिल्म 'ओपेनहाइमर' परमाणु बम के पिता कहे जाने वाले रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। किलियन मर्फी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग हफ्तों पहले शुरू हो गई थी और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

Christopher Nolan’s Oppenheimer 90,000 Advance Bookings Cillian Murphy in the lead role | क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' ने रिलीज से पहले ही तोड़े रिकॉर्ड, पहले दिन के लिए 90 हजार टिकटें बिकीं

'ओपेनहाइमर' 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Highlights'ओपेनहाइमर' ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया हैइस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग हफ्तों पहले शुरू हो गई थीरिलीज से पहले ही 90,000 टिकटें बिक चुकी हैं

नई दिल्ली: हॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक क्रिस्टोफर नोलन की आने वाली फिल्म 'ओपेनहाइमर' ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है। किलियन मर्फी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग हफ्तों पहले शुरू हो गई थी और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 

विश्लेषकों के अनुसार नोलन की फिल्म ने रिलीज से पहले टिकटों की बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में 'ओपेनहाइमर' के पहले दिन के लिए तीन प्रमुख थिएटर श्रृंखलाओं में पहले ही 90,000 टिकटें बिक चुकी हैं। 'ओपेनहाइमर' 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।

21  जुलाई को ही हॉलीवुड की एक और चर्चित फिल्म 'बार्बी' भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म को भी दर्शकों का शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसके पहले दिन 16,000 टिकट बिक चुके हैं। बार्बी का निर्देशन ग्रेटा गेरविग ने किया है। मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग ने बार्बी में अभिनय किया है।

नोलन की आने वाली फिल्म 'ओपेनहाइमर' परमाणु बम के पिता कहे जाने वाले  रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है। काय बर्ड और मार्टिन जे शेरविन ने रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जीवनी लिखी थी जिसका नाम था अमेरिकन प्रोमेथियस। क्रिस्टोफर नोलन की आने वाली फिल्म इसी किताब पर आधारित है।

किलियन मर्फी नेटफ्लिक्स की सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स में अपने कमाल के अभिनय से पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी काफी मशहूर हुए। सोशल मीडिया पर अब भी उनके निभाए किरदार के वीडियोज और तस्वीरें शेयर की जाती हैं। यही कारण है कि भारत में इस फिल्म को लेकर इतनी दीवानगी देखी जा रही है। अभिनेत्री एमिली ब्लंट ओपेनहाइमर में किलियन मर्फी की पत्नी किटी के रोल में हैं।

'ओपनहाइमर' में मुख्य किरदार निभाने वाले मर्फी ने हाल ही में खुलासा किया कि इस फिल्म की तैयारी के लिए उन्होंने भगवद गीता का पाठ किया। दरअसल जिन वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर ये फिल्म बन रही है उन्हें भगवद गीता में बहुत दिलचस्पी थी। साल 1965 में परमाणु बम के पहले विस्फोट पर ओपेनहाइमर ने भगवत गीता का हवाला दिया था। 

Web Title: Christopher Nolan’s Oppenheimer 90,000 Advance Bookings Cillian Murphy in the lead role

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे