जेल के अंदर डिटर्जेंट से बाल धोए और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई, रिहाई के बाद क्रिसैन परेरा ने शेयर किया अपना अनुभव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 28, 2023 09:11 IST2023-04-28T09:05:25+5:302023-04-28T09:11:13+5:30

ड्रग्स मामले में फंसाए गए और करीब एक महीने तक यूएई में कैद रहीं मुंबई की एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को बुधवार को शारजाह जेल से रिहा किया गया।

Chrisann Pereira Washed hair with detergent inside jail and made coffee with toilet water | जेल के अंदर डिटर्जेंट से बाल धोए और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई, रिहाई के बाद क्रिसैन परेरा ने शेयर किया अपना अनुभव

जेल के अंदर डिटर्जेंट से बाल धोए और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई, रिहाई के बाद क्रिसैन परेरा ने शेयर किया अपना अनुभव

Highlightsअभिनेत्री ने कहा कि वह जेल में कभी-कभी अंदर बॉलीवुड फिल्में देखती थीं। क्रिसैन ने पोस्ट में लिखा था कि मेरी महत्वाकांक्षा मुझे यहां ले आई हैं।

मुंबईः ड्रग्स मामले में फंसाए गए और करीब एक महीने तक यूएई में कैद रहीं मुंबई की एक्ट्रेस क्रिसैन परेरा को आखिरकार बुधवार को शारजाह जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई के बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपना पहला नोट साझा किया जिसमें उन्होंने जेल के अंदर के अनुभव साझा किए।

हाथ से लिखे हुए नोट में क्रिसैन ने कहा कि उन्होंने जेल में डिटर्जेंट से बाल धोए और टॉयलेट के पानी से कॉफी बनाई। अभिनेत्री ने कहा कि वह कभी-कभी अंदर बॉलीवुड फिल्में देखती थीं। क्रिसन ने लिखा, "मैं कभी-कभी अपनी आंखों में आंसू के साथ बॉलीवुड फिल्में देखती हूं, यह जानकर कि मेरी महत्वाकांक्षा मुझे यहां ले आई है।"

अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए क्रिसैन ने कहा, "आप असली योद्धा हैं, जबकि मैं इन राक्षसों द्वारा खेले गए इस गंदे खेल में सिर्फ एक मोहरा हूं... मैं घर लौटने का इंतजार नहीं कर सकती। मेरी और दूसरे मासूम की जान बचाने के लिए धन्यवाद।" हालांकि क्रिसैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो और पोस्ट बाद में डिलीट कर दिए गए। 

 भाई को किए वीडियो कॉल में क्रिसैन रोती दिखी थीं जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टा पर शेयर किया था। इस वीडियो में उनकी मां उनकी रिहाई की खबर सुनकर खुशी से कूदती दिखाई दी थीं। पुलिस के मुताबिक, क्रिसैन को ड्रग्स केस में फंसाया गया था। मुंबई पुलिस ने क्रिसैन को नार्कोटिक्स केस में फंसाने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। बकौल पुलिस, क्रिसैन को एक मोमेंटो दिया गया था जिसमें ड्रग्स छिपा था।

 

Web Title: Chrisann Pereira Washed hair with detergent inside jail and made coffee with toilet water

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे