Fact Check: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैकर का नाम नहीं राजेश , जानें पूरी सच्चाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 9, 2020 10:16 AM2020-01-09T10:16:47+5:302020-01-09T10:52:33+5:30

छपाक लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसमें दीपिका एक एसिड अटैकर की भूमिका में नजर आ रही हैं। बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नदीम खान और राजेश ट्रेंड करने लगे।

Chhapaak: Twitter trolls Deepika for changing attacker's religion. Fact: Who cares | Fact Check: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैकर का नाम नहीं राजेश , जानें पूरी सच्चाई

Fact Check: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैकर का नाम नहीं राजेश , जानें पूरी सच्चाई

Highlightsदीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के रिव्यू पेश कर दिए गए हैं हाल ही में दीपिका दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के रिव्यू पेश कर दिए गए हैं। हाल ही में दीपिका दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं। यहां छात्रों और शिक्षकों के साथ कुछ दिनों पहले ही कुछ नकाब पहने लोगों ने हमला किया था। दीपिका इन्हीं छात्रों से मिलने पहुंची थीं। ऐसे में दीपिका को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया गया।

छपाक लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसमें दीपिका एक एसिड सरवाइवर की  भूमिका में नजर आ रही हैं। बुधवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नदीम खान और राजेश ट्रेंड करने लगे। 

राजेश और नदीम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्वीट किए गए। यूजर्स ने छपाक के मेकर्स पर सवाल तक खड़े कर दिए। यूजर्स का कहना था कि फिल्म में लक्ष्मी के ऊपर तेजाब फेलने वाले शख्स का नाम ही नहीं बल्कि उसका धर्म भी बदला गया है।

उसका असली नाम नदीम खान है जिसे फिल्म में राजेश कर दिया गया है। लेकिन ये सच नहीं है। मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में राजेश मालती के बॉयफ्रेंड का नाम है। जबकि एसिड फेंकने वाले का नाम राजेश नहीं बल्कि बशीर खान उर्फ बाबू है। फिल्म में धर्म के नाम पर नाम बदलने की बात पूरी तरह से गलता है।

2005 में दिल्ली के खान मार्केट में लक्ष्मी पर नदीम खान और तीन अन्य ने कथित रूप से तेजाब फेंक दिया था।  इसी पर आधारिक फिल्म छपाक पेश की गई है।  फिल्म में लक्ष्मी का नाम बदलकर 'मालती अग्रवाल और नदीम का नाम 'बाबू उर्फ 'बशीर खान कर दिया गया है।

Web Title: Chhapaak: Twitter trolls Deepika for changing attacker's religion. Fact: Who cares

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे