Nok Jhok Song Out: 'छपाक' का पहला गाना हुआ रिलीज, दीपिका-विक्रांत की दिखी नोंक-झोंक वाली रोमांटिक कैमेस्ट्री

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 18, 2019 16:42 IST2019-12-18T16:42:13+5:302019-12-18T16:42:13+5:30

छपाक के गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है। शंकर एहसान लॉय का म्यूजिक है और गुलजार के लिरिक्स हैं, गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है

chhapaak first song deepika padukone vikrant massey chemistry | Nok Jhok Song Out: 'छपाक' का पहला गाना हुआ रिलीज, दीपिका-विक्रांत की दिखी नोंक-झोंक वाली रोमांटिक कैमेस्ट्री

Nok Jhok Song Out: 'छपाक' का पहला गाना हुआ रिलीज, दीपिका-विक्रांत की दिखी नोंक-झोंक वाली रोमांटिक कैमेस्ट्री

Highlightsदीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ हैइस ट्रेलर को फैंस ने जमकर पसंद किया है।

दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को फैंस ने जमकर पसंद किया है। अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने में दीपिका और विक्रांत की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

इस खूबसूरत गाने के बोल हैं नोंक-झोंक। पूरे गाने में प्यारभरी नोंक-झोंक दीपिका और विक्रांत के बीच देखने को मिल रही है। इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है। साथ ही शंकर एहसान लॉय ने म्यूजिक दिया है।

इस गाने के छू जाने वाले बोल गुलजार साहब ने लिखे हैं। गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाना काफी रोमांटिक है। जिसमें मालती की जर्नी के साथ ही। एक रोमांटिक पार्ट भी बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।

बता दें कि छपाक एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं। इस रोल में दीपिका पूरी तरह से ढली नजर आई हैं। फिल्म में दीपिका का अपोजिट विक्रांत मैसी हैं।10 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अजय देवगन की मूवी तानाजी: द अनसंग वॉरियर से होगी। 

Web Title: chhapaak first song deepika padukone vikrant massey chemistry

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे