सीबीआई ने जीएसटी के सहायक आयुक्त दीपक पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया, बॉलीवुड फिल्म मेकर से परिवारिक कनेक्शन

By भाषा | Updated: February 28, 2020 17:16 IST2020-02-28T17:16:45+5:302020-02-28T17:16:45+5:30

सीबीआई ने बताया कि पंडित ने 1985 में मुंबई में सीमा शुल्क विभाग में बतौर लिपिक अपने करियर की शुरूआत की थी और 2014 में पदोन्नत होकर सहायक आयुक्त बन गये और वर्तमान में भुवनेश्वर में तैनात हैं ।

CBI files case against Assistant Commissioner of GST Deepak Pandit | सीबीआई ने जीएसटी के सहायक आयुक्त दीपक पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया, बॉलीवुड फिल्म मेकर से परिवारिक कनेक्शन

सीबीआई ने जीएसटी के सहायक आयुक्त दीपक पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया, बॉलीवुड फिल्म मेकर से परिवारिक कनेक्शन

Highlightsदीपक पंडित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के सिलसिले में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। अशोक पंडित ने 2018 में एक ट्वीट कर दीपक को अपना ‘‘छोटा भाई’’ बताया था

 केंद्रीय जांच ब्यूरो ने जीएसटी एवं केंद्रीय उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त दीपक पंडित के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के सिलसिले में भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है। पंडित के पास तकरीबन चार करोड़ की संपत्ति है जो उनके ज्ञात आय के स्रोत से 376 गुणा अधिक है । केंद्रीय जांच ब्यूरो की ओर से दायर प्राथमिकी में कहा गया है कि पंडित ने अपने पद का दुरूपयोग किया और यह संपत्ति अर्जित करने के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त रहे ।

पंडित, प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती अशोक पंडित के निकट संबंधी हैं। अशोक पंडित ने 2018 में एक ट्वीट कर दीपक को अपना ‘‘छोटा भाई’’ बताया था । जांच एजेंसी ने दीपक पंडित, उनकी पत्नी आरूषि एवं उनके दो बेटों आशुतोष एवं दिव्यांश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने बताया कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पंडित और उनके परिवार के सात ठिकानों पर गुरूवार को छापेमारी की जो देर शाम तक जारी रही ।

इन ठिकानों में से छह मुंबई में जबकि एक भुवनेश्वर में स्थित है । सीबीआई ने बताया कि पंडित ने 1985 में मुंबई में सीमा शुल्क विभाग में बतौर लिपिक अपने करियर की शुरूआत की थी और 2014 में पदोन्नत होकर सहायक आयुक्त बन गये और वर्तमान में भुवनेश्वर में तैनात हैं ।

Web Title: CBI files case against Assistant Commissioner of GST Deepak Pandit

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई