सपना चौधरी समेत उनके भाई, मां पर दर्ज हुआ केस, भाभी को दहेज के लिए परेशान करने का आरोप
By अनिल शर्मा | Updated: February 4, 2023 12:04 IST2023-02-04T11:54:12+5:302023-02-04T12:04:29+5:30
शिकायत में कहा गया है कि सपना के परिवारवालों ने गाड़ी नहीं देने पर पीड़िता के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि सपना या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

सपना चौधरी समेत उनके भाई, मां पर दर्ज हुआ केस, भाभी को दहेज के लिए परेशान करने का आरोप
हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी और उनके परिवार के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हुआ है। पलवल पुलिस ने सपना, उनके भाई और मां के खिलाफ डांसर की भाभी को दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने कहा कि सपना के परिवार ने क्रेटा कार न देने पर उन्हें टॉर्चर किया व मारपीट की। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा गया है कि मई 2020 में पति (सपना के भाई) ने उनका यौन शोषण किया।
शिकायत में कहा गया है कि सपना के परिवारवालों ने गाड़ी नहीं देने पर पीड़िता के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि सपना या उनके परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
सपना और उनके परिवारवालों पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 2018 में उसकी शादी सपना के भाई कर्ण से हुई। शादी में सपना के घरवालों को करीब 42 तोला सोना और दहेज का बाकि का सामान दिया गया लेकिन अन्य चीजों की मांग को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। शिकायतकर्ता का कहना है कि दिल्ली के जिस होटल में शादी का आयोजन किया गया, उसका किराया भी 42 लाख था जिसका भुगतान लड़की पक्ष ने किया था।