CAA: बॉलीवुड के इन दिग्गज कलाकारों ने किया जामिया के छात्रों का समर्थन, पुलिस कार्रवाई की निंदा की

By भाषा | Published: December 17, 2019 12:47 AM2019-12-17T00:47:21+5:302019-12-17T00:47:21+5:30

सोशल मीडिया पर कई ऐसे भी कलाकार और फिल्म जगत से जुड़े लोग थे जिन्होंने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। बालीवुड की कई हस्तियों ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास है।

CAA: These Bollywood actors supported Jamia students, condemned the police action | CAA: बॉलीवुड के इन दिग्गज कलाकारों ने किया जामिया के छात्रों का समर्थन, पुलिस कार्रवाई की निंदा की

CAA: बॉलीवुड के इन दिग्गज कलाकारों ने किया जामिया के छात्रों का समर्थन, पुलिस कार्रवाई की निंदा की

नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की सोमवार को बालीवुड की कई हस्तियों ने निंदा की और सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास है।

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद जामिया में रविवार को युद्ध मैदान में तब्दील हो गया था क्योंकि पुलिस ने परिसर में प्रवेश कर बल प्रयोग किया था। सोशल मीडिया पर जहां इस मामले में बॉलीवुड के शीर्ष कलाकार, निर्देशक और निर्माता चुप रहे वहीं कई ऐसे भी कलाकार एवं फिल्म जगत से जुड़े लोग थे जिन्होंने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया ।

इस साल अगस्त में ट्विटर छोड़ने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी आवाज मुखर करने के लिए वापस सोशल मीडिया पर लौटे। छात्रों के विरोध को जिस प्रकार से रोका गया उसका उन्होंने विरोध किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत आगे चला गया है.... (मैं) अब और चुप नहीं बैठ सकता हूं । यह सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है ।’’

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि परिसर के अंदर पुलिस कार्रवाई का वीडियो व्यथित करने वाला है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘आश्चर्य है कि यह एक शुरुआत या अंत है । चाहे जो भी हो, निश्चित तौर पर इससे कानून के नये नियम लिखे जा रहे हैं, जो इसमें फिट नहीं है वह बहुत अच्छे से इसका परिणाम देख सकता है। इस वीडियो ने सबका दिल और उम्मीद एक साथ तोड़ा है । अपरिवर्तनीय क्षति, और मैं सिर्फ जीवन और संपत्ति के बारे में बात नहीं कर रही हूं ।’’

निदेशक सुधीर मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘1987 में मैने एक फिल्म बनायी थी । उसका नाम ‘‘ये वो मंजिल तो नहीं’’ था। यह फिल्म छात्र पृष्ठभूमि पर आधारित थी। क्लाइमेक्स में, पुलिस परिसर में प्रवेश करती है और छात्रों की जमकर पिटाई करती है। कुछ नहीं बदला है । यह भयानक है कि अब हम जानते हैं कि फूल का क्या हुआ। कुचल दिया गया ।’’

फिल्ममेकर कोंकणा सेन शर्मा ने कहा, ‘‘हम लोग छात्रों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस आपको शर्म आनी चाहिए।’’ हालीवुड स्टार जान क्यूसैक ने भी सोशल मीडिया पर वायरल परिसर के अंदर के वीडियो का संज्ञान लिया। उन्होंने पहले प्रदर्शन का संदर्भ पूछा और लिखा, ‘‘दिल्ली से खबरे हैं -कल रात यह युद्ध क्षेत्र था - फासीवाद कोई मजाक नहीं है। हम समझ के साथ शब्द का इस्तेमाल करते हैं, यह घातक है ।’’

‘‘न्यूटन’’ स्टार राजकुमार राव ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अपील करते हुए छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की। लेखक-कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने कहा कि जामिया में जो कुछ हुआ, उसे इतिहास नहीं भुलाएगा। अभिनेता अली फजल ने कहा कि अब चुप रहने का समय नहीं है, किसी के वैचारिक मतभेद के बावजूद, किसी को चुप रहना चाहिए।

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने छात्रों के साथ व्यवहार किया वह ‘‘चौंकाने वाला और शर्मनाक’’ है। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने छात्रों के खिलाफ हिंसा की निंदा की।

इसके अलावा अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, लेखक चेतन भगत, अभिनेत्री सयानी गुप्ता, सिद्धार्थ, अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब, रिचा चड्ढा, विक्रांत मेस्सी, निर्देशक अनुभव सिन्हा, रीमा कागती समेत कई लोगों ने इसकी आलोचना की।

Web Title: CAA: These Bollywood actors supported Jamia students, condemned the police action

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे