CAA: एक्टर राजकुमार राव ने जामिया हिंसा की कड़ी निंदा की, कहा- पुलिस ने छात्रों के साथ व्यवहार में दिखाई हिंसा
By ज्ञानेश चौहान | Updated: December 17, 2019 02:41 IST2019-12-17T02:41:13+5:302019-12-17T02:41:13+5:30
राजकुमार राव के अलावा महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, सयानी गुप्ता, जीशान अय्यूब, पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर जैसे कई कलाकारों ने भी देश में बने माहौल पर अपना रिएक्शन दिया।

CAA: एक्टर राजकुमार राव ने जामिया हिंसा की कड़ी निंदा की, कहा- पुलिस ने छात्रों के साथ व्यवहार में दिखाई हिंसा
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीते दिन दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर कार्रवाई की। इस घटना को लेकर देश के कई जाने-माने विश्वविद्यालय के छात्र जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समर्थन में उतर आए हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने भी इस मामले पर अपना प्रतिक्रिया दी है।
राजकुमार राव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, "पुलिस ने छात्रों के साथ व्यवहार में जो हिंसा दिखाई है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। लोकतंत्र में नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है। मैं सार्वजनिक संपत्तियों के विनाश के किसी भी प्रकार के कार्य की निंदा करता हूं। हिंसा किसी भी चीज का हल नहीं है!"
I strongly condemn the violence that the police have shown in dealing with the students. In a democracy the citizens have the right to peacefully protest.I also condemn any kind of act of destruction of the public properties. Violence is not the solution for anything!
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 16, 2019
आपको बता दें कि राजकुमार राव के अलावा महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, सयानी गुप्ता, जीशान अय्यूब, पूजा भट्ट और स्वरा भास्कर जैसे कई कलाकारों ने भी देश में बने माहौल पर अपना रिएक्शन दिया।