रिलीज हुआ बुलबुल का ट्रेलर, सस्पेंस और इंतकाम के ट्विस्ट से है भरपूर

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 19, 2020 15:13 IST2020-06-19T15:13:42+5:302020-06-19T15:13:42+5:30

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस की दूसरी वेब सीरीज बुलबुल (Bulbbul) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है।

Bulbul's trailer released a web series full of suspense | रिलीज हुआ बुलबुल का ट्रेलर, सस्पेंस और इंतकाम के ट्विस्ट से है भरपूर

रिलीज हुआ बुलबुल का ट्रेलर (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsरिलीज हुआ अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज बुलबुल का ट्रेलरनेटफ्लिक्स पर 24 जून को रिलीज होगी बुलबुल

वेब सीरीज बुलबुल (Bulbbul) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। बुलबुल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के प्रोडक्शन हाउस की दूसरी वेब सीरीज है। 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ये सीरीज सुपरनैचुरल थीम पर आधारित है। बुलबुल दर्शकों का क्राइम, सस्पेंस, प्यार और इंतकाम के ट्विस्ट से मनोरंजन करने वाली है। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बुलबुल का ऑफिशियल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। 

इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है कि अगर बबेड टाइम पर सुनाई जाने वाली कहानियां सच हो जाएं तो? बंगाल की 19वीं और 20वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर बुलबुल की कहानी आधारित है। इस फिल्म में जहां तृप्ति डिमरी बुलबुल के किरदार में हैं तो वहीं राहुल बोस महेंद्र की भूमिका में हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि बुलबुल का बाल विवाह हुआ है। हालांकि, उसको लगता है कि उसकी शादी सत्या से हुई है।

ट्रेलर की शुरुआत में सत्या बुलबुल को एक चुड़ैल की डरावनी कहानी सुनाते हुए नजर आता है। फिलहाल, बड़े होते-होते बुलबुल की चाह जिद्द में बदलती हुई नजर आती है। दरअसल, उसकी शादी काफी बड़े उम्र के आदमी महेंद्र से जरूरी होती है, लेकिन उसे पसंद सत्या होता है। वेब सीरीज में बुलबुल का किरदार मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर है। वेब सीरीज में राहुल बोस और तृप्ति डिमरी के अलावा अविनाश तिवारी और पाओली डैम मुख्य भूमिका में हैं। 

Web Title: Bulbul's trailer released a web series full of suspense

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे