बजट 2019 में सिनेमा जगत के लिए बड़ी घोषणा की गई है। बजट भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम देने का ऐलान किया। इससे फिल्ममेकिंग पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी, बजट की घोषणा के बाद अब निर्देशक आसानी से देशभर में कहीं भी शूटिंग कर पाएंगे।
बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने कहा, 'फिल्म बनाने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस का प्रावधान किया है। पायरेसी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं,पायरेसी को रोकने के लिए एंटी-कैमकॉर्डिंग प्रावधान लाया जाएगा।
बजट में बॉलीवुड के लिए खास जगह रखने के कारण फिल्ममेकर अशोक पंडित और मधुर भंडारकर ने पीएम मोदी सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी सरकार की सराहना करता हूं शूटिंग के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस और पायरेसी से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता, जो फिल्म उद्योग के लिए सबसे बड़ा खतरा है
पीएम से मिले थे बॉलीवुड के सितारे
हाल ही में पीएम मोदी ने इंडस्ट्री के बड़े निर्माताओं-निर्देशकों और स्टार्स को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था। फिल्म जगत के सदस्यों ने भारत के मनोरंजन उद्योग के लिए जीएसटी की दरें कम और एक समान रखने की मांग की और मुंबई को मनोरंजन की वैश्विक राजधानी के रूप में विकसित करने और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।