मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड देख निराश हुए दर्शक, मुन्ना भैया का भौकाल फुस्स...
By संदीप दाहिमा | Updated: August 31, 2024 13:15 IST2024-08-31T13:15:34+5:302024-08-31T13:15:34+5:30
Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर सीजन 3 बोनस एपिसोड के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बोनस एपिसोड कल 30 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है, बोनस एपिसोड ने फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी फेर दिया है।

मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड देख निराश हुए दर्शक, मुन्ना भैया का भौकाल फुस्स...
Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर सीजन 3 बोनस एपिसोड के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बोनस एपिसोड कल 30 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है, बोनस एपिसोड ने फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी फेर दिया है। आपको बता दें मिर्जापुर सीजन 3 अपने पिछले सीजन जैसा कमाल नहीं दिखा पाई थी, अब फैंस मिर्जापुर सीजन 3 के बोनस एपिसोड से आस लगाए बैठे थे की मुन्ना भैया की वापसी होने जा रही है, जिसपर अब पानी फिर गया है लेटेस्ट एपिसोड में मुन्ना भैया बस एंकरिंग करते नजर आ रहे हैं।
इस एपिसोड में सीरीज के डिलीट करे हुए सीन हैं, दर्शकों को मुन्ना भैया का स्वैग देखना था जो इसमें गायब था, सीरीज की बात करें तो गुड्डू भैया के कुछ एक्शन सीन को छोड़कर ज्यादा कुछ नहीं था, कहानी गोलू के आस पास घूमती नजर आ रही थी अब फैंस को वेब सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 का इंतजार है।
Len Ji neya Siyapa.Mirzapur 3 Munna Tripathi k bina na mukml tha tou bollywood walon ny Bonus episode bna dia , ab Munna ko zinda kia hai ya bhagwan bnaya hai ye is 25 mint k Bonus episode mei khud dekh len.
— ” جناب من“ (@Anique698361) August 31, 2024
*#Mirzapur Season 3 Bonus Episode*#MirzapurOnPrimepic.twitter.com/t2jxHRJbKK