श्रीदेवी के जन्मदिन पर बोनी कपूर ने शेयर की स्पेशल तस्वीरें, जाह्नवी को लेकर लिखी इमोशनल बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 13, 2020 17:51 IST2020-08-13T17:51:07+5:302020-08-13T17:51:07+5:30

आज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी का जन्मदिन है। इस मौके पर उनके पति और निर्देशक बोनी कपूर ने उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Boney Kapoor shares special pictures on Sridevi's birthday | श्रीदेवी के जन्मदिन पर बोनी कपूर ने शेयर की स्पेशल तस्वीरें, जाह्नवी को लेकर लिखी इमोशनल बात

श्रीदेवी के जन्मदिन पर बोनी कपूर ने शेयर की स्पेशल तस्वीरें, जाह्नवी को लेकर लिखी इमोशनल बात

Highlightsबोनी कपूर को आई श्रीदेवी की यादश्रीदेवी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं

बॉलीवुड की 'मिस हवा हवाई' श्रीदेवी का आज जन्मदिन है। वह हर एक अंदाज से फैंस को अपनी तरफ बखूबी खींचना जानती थीं। फरवरी 2018 में श्रीदेवी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस के निधन के इतने दिनों बाद भी फैंस श्रीदेवी को भूले नहीं पाए हैं। श्रीदेवी को अपनी खास तरह की एक्टिंग और चुलबुलेपन के लिए जाना जाता था। ऐसे में आज श्रीदेवी के जन्मदिन पर एक्ट्रेस को उनके पति और निर्देशक बोनी कपूर ने याद किया है।

बोनी कपूर ने श्रीदेवी के साथ ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जान तुम्हारे जाने के 900 दिनों के बाद भी तुम्हें हर पल याद करता हूं। लेकिन आज थोड़ा ज्यादा मिस कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है तुम गुंजन में जानू (जाह्नवी) का काम देखकर बेहद खुश होती। काश तुम यहां होतीं। हमारी खुशियां तुम्हारे बिना अधूरी हैं। हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी मेरे प्यार।' बता दें, जाह्नवी कपूर को भी इस खास मौके पर अपनी मां की याद आई।

श्रीदेवी ने अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म धड़क भी देख नहीं पाई थी। जाह्नवी आए दिन मां की याद में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब आज खास दिन पर एक बार फिर से श्रीदेवी को उनकी बेटी ने इन्टाग्राम पर फोटो शेयर करके याद किया है। श्रीदेवी अपनी खूबसूरती के साथ-साथ दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती थीं। अपनी फिल्मों से उन्होंने लाखों फैंस बनाए। श्रीदेवी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और इसमें 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज़' और' मॉम' जौसी फिल्में शामिल हैं। वहीं जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म गुंजन सक्सेना जल्द पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

Web Title: Boney Kapoor shares special pictures on Sridevi's birthday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे