Pathaan Film: बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अपने काम से ले रहे हैं ब्रेक, ट्वीट कर बताई वजह

By रुस्तम राणा | Published: January 28, 2023 06:08 PM2023-01-28T18:08:16+5:302023-01-28T18:08:16+5:30

शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी ब्रेक लूंगा...बच्चों के साथ रहने की जरूरत है। आप सभी को प्यार और फिल्मों में आने के लिए धन्यवाद!!! हॉल में दोस्त बनने वाले अजनबियों के साथ फिल्में देखने में ज्यादा मजा आता है ....नहीं???

Bollywood's 'Pathan' Shah Rukh Khan to Take break, for this reason | Pathaan Film: बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अपने काम से ले रहे हैं ब्रेक, ट्वीट कर बताई वजह

Pathaan Film: बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान अपने काम से ले रहे हैं ब्रेक, ट्वीट कर बताई वजह

Highlightsशाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी ब्रेक लूंगाउन्होंने अपनी फिल्म पठान को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहाफिल्म पठान ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 313 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

मुंबई: बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान अपने काम से ब्रेक लेंगे। शनिवार को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म पठान को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा है। शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, अभी ब्रेक लूंगा...बच्चों के साथ रहने की जरूरत है। आप सभी को प्यार और फिल्मों में आने के लिए धन्यवाद!!! हॉल में दोस्त बनने वाले अजनबियों के साथ फिल्में देखने में ज्यादा मजा आता है ....नहीं???

पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर कुल 313 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, फिल्म का कमाई के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के मुताबिक, शाहरुख और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन हिंदी वर्जन से कुल 38 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि डब संस्करणों से 1.25 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। 

‘पठान’ को 25 जनवरी को तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया गया था। वाईआरएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘ ‘भारत में कुल कमाई 39.25 करोड़ रुपये (सकल 47 करोड़ रुपये)। इस बीच, विदेश में भी 43 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। तीसरे दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये की कमाई हुई।” ‘पठान’ ने पहले ही दिन दुनियाभर में 106 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसने 113 करोड़ रुपये कमाए थे। 

तीसरे दिन के बाद फिल्म भारत में बॉक्स ऑफिस पर 201 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है, जबकि विदेश में इसने 112 करोड़ रुपये कमाए हैं। वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा, “'पठान' को दुनिया भर के भारतीयों का आशीर्वाद मिला है और इस फिल्म के साथ जो हो रहा है, वह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है।” फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: Bollywood's 'Pathan' Shah Rukh Khan to Take break, for this reason

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे