Bollywood Taja Khabar: एजाज खान और रंगोली चंदेल की हरकतों से भड़के फैंस, जानिए बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

By अमित कुमार | Updated: April 16, 2020 18:13 IST2020-04-16T18:13:21+5:302020-04-16T18:13:21+5:30

जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत के बाद रंगोली चंदेल ने विवादित ट्वीट किया था। रंगोली का यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया और रंगोली पर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगाकर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की गई। 

Bollywood Taja Khabar EJaz khan rangoli chandel Anupam kher and sanjay dutt latest news | Bollywood Taja Khabar: एजाज खान और रंगोली चंदेल की हरकतों से भड़के फैंस, जानिए बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsबॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। संजय दत्त पर भले ही बायोपिक बनाई गई हो, लेकिन इसके बावजूद उनके जीवन के कई किस्सों से आज भी फैंस अंजान हैं।एक्टर अनुपम खेर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वह लोगों से कोरोना को लेकर फैलने वाले डर पर बात कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। अपनी बेबाकी अंदाज के लिए मशहूर रंगोली चंदेल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत के बाद रंगोली चंदेल ने विवादित ट्वीट किया था। रंगोली का यह ट्वीट लोगों को पसंद नहीं आया और रंगोली पर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप लगाकर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की गई। 

ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर रंगोली का बयान सामने आया है। ट्विटर के इस कदम से नाराज रंगोली ने कहा, 'ट्विटर अमेरिकन प्लैटफॉर्म है और हम सभी जानते हैं कि यह किस तरह से पक्षपात करते हैं। यह शुरू से ही भारत विरोधी रहा है। हिंदू देवी-देवताओं और पीएम या गृहमंत्री को लेकर आप इस पर किसी तरह का मजाक कर सकते हैं तो कुछ नहीं होगा, लेकिन कुछ समाजिक बात करेंगे तो अकाउंट सस्पेंड हो जाता है। यह क्या है?'

एजाज खान को आपत्त‍िजनक वीडियो पोस्ट करना पड़ा महंगा, भड़के फैंस ने मुंबई पुल‍िस से की एक्टर को अरेस्ट करने की मांग

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो में उन्होंने कुछ आपत्त‍िजनक बातों का प्रयोग किया। वीडियो देखते ही लोगों का गुस्‍सा एजाज खान पर फूटने लगा। वह लगातार एजाज की इस गलती के लिए उन्हें सजा देने की मांग कर रहे हैं। 

बुधवार को देर रात 12.30 बजे एजाज खान ने फेसबुक अकाउंट से एक लाइव वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो की शुरुआत में एजाज ने कहा, 'चींटी मर गई, मुसलमान जिम्‍मेदार.. हाथी मर गया मुसलमान जिम्‍मेदार, दिल्‍ली में भूकंप आया सारे मुसलमान जमीन के नीचे घुसे और हिले तो भूकंप आ गया... यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्‍मेदार है। लेकिन ये साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने..'

बचपन में फ्रेंड के साथ कमरे में खुद को लॉक कर लेते थे संजय दत्त, हरकत देख बेटे को 'गे' समझने लगी थीं मां नरगिस

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के जीवन पर बनी बायोपिक फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। संजय दत्त पर भले ही बायोपिक बनाई गई हो, लेकिन इसके बावजूद उनके जीवन के कई किस्सों से आज भी फैंस अंजान हैं। यासिर उस्मान ने संजय दत्त पर 'दी क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड बॉय संजय दत्त' नाम किताब लिखी थी। यासिर उस्मान ने इससे पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और रेखा जेसे कलाकारों पर किताब लिख चुके हैं। 

इस किताब में संजय के जीवन के कई बातों का जिक्र किया गया है। संजय दत्त की छोटी बहन नम्रता ने इस किताब में संजय दत्त को लेकर कुछ बातों का जिक्र किया था। नम्रता के मुताबिक बचपन में अपनी हरकतों की वजह से संजय दत्त अक्सर मां (नरगिस) से डांट सुना करते थे। यहां तक कि वह संजय को उल्लू, गदहा कहकर उन पर चप्पल भी फेंका करती थीं। हालांकि, उन्होंने बताया कि संजय दत्त बचपन से ही नरगिस के बेहद करीब थे।

किताब में उनकी बहन प्रिया दत्त के हवाले से लिखा गया है, "एक बार उनकी मां अपनी फ्रेंड के साथ संजय को लेकर बात कर रही थी। वह कह रही थी कि ऐसा हमेशा क्यों होता है जब संजय के दोस्त आते हैं तो वह अपने कमरे को अंदर से लॉक कर लेता है। मुझे उम्मीद है कि वह 'गे' नहीं होगा? हालांकि, नरगिस की इस बात के साथ उनकी चिंताए भी साफ झलक रही थी।

कोरोना वायरस के डर के बीच उम्मीद जगाती है अनुपम खेर की ये बातें, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

एक्टर अनुपम खेर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वह लोगों से कोरोना को लेकर फैलने वाले डर पर बात कर रहे हैं। इस वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि उनके एक जानने वाले ने उनसे पूछा कि आपको डर नहीं लगता? उन्होंने कहा कि अगर सारी सावधानियां बरत रहे हैं तो डरने की जरूरत नहीं है। अनुपम ने समझाने की कोशिश की कि बेवजह शक न करें। उन्होंने लोगों को समझाया कि हाथ धोएं, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखें और घर पर रहें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

'रामायण' में लव-कुश का किरदार कर इन बाल कलाकारों ने जीता था फैंस का दिल, सालों बाद अब कर रहे हैं यह काम

रामानंद सागर की 'रामायण' की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। यह शो एक बार फिर दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से शो का दिन में दो-दो बार प्रसारण हो रहा है। दर्शक भी 'रामायण' के हर एपिसोड को बड़ ध्यानपूर्वक देख रहे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए 'रामायण' को लेकर अपने विचार प्रकट करते रहते हैं। 

शो में राम और सीता के किरदार को अरुण गोविल और दीपिका चिलखिया ने निभाया था। इन दोनों ही कलाकारों को आज भी फैंस उसी रूप में देखना पसंद करते हैं। वहीं सीरियल में उनके बच्चों का किरदार दो मराठा बाल कलाकारों ने निभाया था। लव-कुश का किरदार निभाने वाले इन बाल कलाकारों को फैंस से खासा प्यार मिला था। छोटी उम्र में ही अपनी एक्टिंग से इन्होंने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी।

कई मराठी फिल्मों और सीरियल में काम करने वाले स्वपनिल जोशी ने 'रामायण' में लव का किरदार निभाया था। 'अमानत', 'दिल विल प्यार व्यार', 'हद कर दी', 'भाभी', 'देश में निकला होगा चांद', 'हरे कांच की चूड़ियां' जैसे सीरियल में काम करने के बाद स्वपनिल ने कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का परिचय दिया। 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'मितवा', 'वेलकम जिंदगी' और 'तू ही रे' स्वपनिल जोशी की प्रमुख फिल्में रही। 

Web Title: Bollywood Taja Khabar EJaz khan rangoli chandel Anupam kher and sanjay dutt latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे