बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर जताया शोक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 30, 2020 15:52 IST2020-04-30T15:52:42+5:302020-04-30T15:52:42+5:30
मनोरंजन जगत इरफ़ान खान के जाने का गम भुला नहीं पाए थे कि 24 घंटे के अंदर एक और शानदार एक्टर ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

बॉलीवुड और टेलीविजन सेलेब्स ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर जताया शोक
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का आकस्मित निधन ने पूरे मनोरंजन जगत को हिलाकर रख दिया। अभिनेता ने मुंबई स्थित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में ने अंतिम सांसे ली। अभी मनोरंजन जगत इरफ़ान खान के जाने का गम भुला नहीं पाए थे कि 24 घंटे के अंदर एक और शानदार एक्टर ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
पिछले दो साल से ल्यूकेमिया से जंग लड़ने के बाद उन्होंने दुनिया का साथ छोड़ दिया। अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें बुधवार को मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह 8: 45 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
फिल्म और टेलीविजन उद्योग की कई हस्तियों ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया।
उर्वशी रौतेला ने सनम रे मूवी के दौरान दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के साथ की अपनी स्मृति साझा किया और लिखा - "यह एक युग का अंत है। सनम रे के दौरान मैं ऋषि कपूर सर से मिलने से पहले बहुत डर और घबरा गई क्योंकि यह मेरी दूसरी फिल्म का पहला दिन था। मैं बस इस त्थय को संभाल नहीं सका कि मैं सुपरस्टार के साथ काम करने जा रही हूँ। और उनसे शिमला में मिलने के दौरान काफी उत्साहित थी। दिव्या मैम का धन्यवाद देना चाहती हूँ कि मैं उस विरासत और सच्ची महानता की गवाह बनने के लिए धन्य हूं। आपके द्वारा जो कुछ भी किया गया वह करिश्मा है जिसने सबको आकर्षित किया।
रेस्ट इन पीस सर"
लव आज कल 2 की अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश ने अपने ट्वीट से दिग्गज अभिनेता के प्रति दुःख प्रकट करते हुए लिखा " ऋषि कपूर सर के निधन पर हैरानी और दुख हुआ । "
Shocked and sad at the demise of Rishi Kapoor sir. 😞
— Pranati Rai Prakash (@pranati_rai) April 30, 2020
बॉलीवुड की बिंदास अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिखा है :"असाधारण अभिनेता ।
व्यक्तित्व जीवन से बड़ा।
एक सच्ची किंवदंती।
ऋषि कपूर सर,आत्मा की तरह कोई अजेय और अमर नहीं है ! आपको शांति प्रदान हो। "
Actor extraordinaire.
— SHERLYN CHOPRA (@SherlynChopra) April 30, 2020
Larger than life persona.
A true legend.
Rishi Kapoor sir, there is nothing that is invincible for a soul as spirited as you!
Rest in peace.. 🙏 pic.twitter.com/HSuMZaYjmK
साउथ की अभिनेत्री सीरत कपूर ने भी ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी और लिखा " हमारे अँधेरे भरे घंटे :candle:
R.I.P सर # ऋषि कपूर "
Our Darkest Hours 🕯
— Seerat Kapoor (@IamSeeratKapoor) April 30, 2020
R.I.P Sir #RishiKapoorpic.twitter.com/hpu8KrY0G1
संगीता कापुरे ने भी अपना शोक जताया है और वे लिखती है "ऐसे महान व्यक्तित्व के आकस्मिक निधन को सुनकर सभी चौंक गए, बॉलीवुड की महान प्रतिभा को RIP "
Shocked to hear the sudden demise of such a great personality, RIP to the great talent of Bollywood 🤲🙏 #willmissyouforever#rishikapoorhttps://t.co/qZMkRD97T4
— sangeetakapure (@Sango0709) April 30, 2020
नज़र 2 के अभिनेता शीज़ान मोहम्मद ने अपना शोक प्रकट करते हुए लिखा "@chintskap अभी क्या हुआ?? पहले #IrrfanKhan सर अब यह .. अब तक का वास्तव में सबसे गहरा साल जिसे हमने देखा है .. आपकी विरासत हमेशा के लिए जीएंगे सर # ऋषि कपूर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें #RIP "https://twitter.com/Sheezan9/status/1255731239157284864
ऋषि कपूर के निधन के बाद के परिवार वाले धीरे-धीरे हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। करीना कपूर पति सैफ़ अली ख़ान के साथ हॉस्पिटल पहुंच गई हैं। रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट हॉस्पिटल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर सहानी ने गृह मंत्रालय से दिल्ली से मुंबई आने-जाने के लिए विशेष अनुमति मांगी है। परिवार उनके आने का इंतज़ार कर रहा है।हालांकि, लॉकडाउन के वजह से ज्यादा लोगों के आने की संभावना नहीं है।
अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन स्थित चंदनवाड़ी श्मशान घाट में किया जायेगा । अभिनेता ने बॉबी, अमर अकबर एंथनी, लैला मजनू, राफू चक्कर, सरगम, करज, प्रेम रोग, चांदनी, हीना, कर्ज़, बोल राधा बोल, सागर और अन्य जैसी हिट फिल्मे हिंदी सिनेमा को दी। उनका कला के जगत में यह योगदान हमेशा के लिए याद रखा जायेगा।