मदर्स डे स्पेशल 2019: बॉलीवुड की वो नायिकाएं जिन्होंने सिंगल मदर की कायम की मिसाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 11, 2019 18:00 IST2019-05-11T18:00:05+5:302019-05-11T18:00:05+5:30

असल जिंदगी में ऐसे ही कुछ उदाहरण देकर मिसाल पेश करती हैं बड़े पर्दे की हमारी नायिकाएं...जो पर्दे के पीछे एक सफल मां भी हैं...

bollywood single mothers day special 2019 list of famous bollywood actress who is single mother | मदर्स डे स्पेशल 2019: बॉलीवुड की वो नायिकाएं जिन्होंने सिंगल मदर की कायम की मिसाल

मदर्स डे स्पेशल 2019: बॉलीवुड की वो नायिकाएं जिन्होंने सिंगल मदर की कायम की मिसाल

कहते हैं धरती पर भगवान नहीं आ सकते इसलिए उन्होंने मां बनाई। एक मां ही तो होती है जो बिना कहे आपके दिल की बात समझ जाती है। एक मां की ही तो है जो अकेले सारी दुनिया से लड़ने की क्षमता रखती है। इसकी मिसाल बॉलीवुड की भी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने दम अपने बच्चों का लालन पालन किया और सभी को बता दिया ये एक्ट्रेस किसी से किसी मामले में कम नहीं हैं। दुनिया के लिए मां कोई भी हो, लेकिन बच्चे के लिए वह हमेशा ममतामयी और दुनिया से लड़ने को तैयार रहती है। असल जिंदगी में ऐसे ही कुछ उदाहरण देकर मिसाल पेश करती हैं बड़े पर्दे की हमारी नायिकाएं...जो पर्दे के पीछे एक सफल मां भी हैं...आइए आज ऐसी ही नायिकाओं के बारे में इस मदर्स डे को जानते हैं-
 
 
 सुष्मिता सेन 

 पूर्व मिस इंडिया और ब्रम्हांड सुंदरी रह चुकीं सुष्मिता सेन को भला कौन नहीं जानता। एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। लेकिन सुष्मिता दो बेटियों की अकेली मां हैं। उनकी बड़ी बेटी 18 साल की हो चुकी है। सुष्मिता अकेले अपने असल जीवन का यह रोल अब तक उन्होंने बखूबी निभाया है। सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों को गोद लिया है, ओर उनके लिए ये दोनों बेटियां उनकी प्राथमिकता हैं। 

 रवीना टंडन 

रवीना टंडन भी इसी लिस्ट में शामिल हैं। अनिल थडानी से शादी करने से पहले ही रवीना ने 2 बेटियों को गोद लिया था। जिसमें एक की वह शादी भी तक चुकी हैं। रवीना ने सबसे कम्र में बच्चों को गोद लिया था।

नीना गुप्ता 

 बॉलीवुड में नीना गुप्ता की पहचान उनके जबदस्त अभिनय के लिए है। लेकिन इसके अलावा वह एक सिंगन मदर के रूप में  जानी जाती भी हैं। उन्होंने अपनी बेटी मसाबा की बेहतर परवरिश की है, और मसाबा गुप्ता एक जानी मानी डिजाइनर हैं। नीना की मसाबा बिना शादी किए की संतान हैं।

सारिका 

 कमल हासन की पत्नी होने के बावजूद सारिका अपनी बेटी को अकेली पालने वाली सिंगल मदर हैं। शादी के कुछ समय बाद ही कमल और सारिका अलग हो गए थे जिसके बाद सारिका ने अकेले अपनी बेटियों की परविश की है।

 कोंकणा सेन 

 बॉलीवुड में एक सिंगल मदर के रूप में कोंकणा काफी सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस न केवल अपनी गर्भावस्था को खुशी से जिया, बल्कि रणवीर शौरी से अलगाव के बाद काम से ब्रेक लेकर बच्चे की परवरिश को प्रभमिकता दी।   

पूनम ढिल्लन 

 पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं और अपने जमाने में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्र‍ियों में शामिल पूनम ढिल्लन ने फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे हैं। पति से दरार आने के बाद पूनम से अपने बच्चों की अकेले परविश की है।  

Web Title: bollywood single mothers day special 2019 list of famous bollywood actress who is single mother

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे