कनिका कपूर ने की कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि, इंस्टाग्राम पोस्ट में दी डिटेल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 20, 2020 14:46 IST2020-03-20T14:42:58+5:302020-03-20T14:46:45+5:30

कनिका ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके कोरोना होने की बात कही है। कनिका ने लिखा है कि सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिले हैं

Bollywood singer Kanika Kapoor's corona report came positive, posted information on social media | कनिका कपूर ने की कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि, इंस्टाग्राम पोस्ट में दी डिटेल

कनिका कपूर ने की कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि, इंस्टाग्राम पोस्ट में दी डिटेल

Highlightsबॉलीवुड की एक मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं

बॉलीवुड की एक मशहूर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थीं। खबर के अनुसार एयरपोर्ट पर वह ग्राउंड स्टाफ की मिलीभगत से वॉशरूम में छिपकर निकल भागीं। कनिका लखनऊ में एक कांग्रेस की पार्टी में गई थीं, जहां करीब 100 लोग मौजूद थे।

कनिका ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके कोरोना होने की बात कही है। कनिका ने लिखा है कि सभी को नमस्कार, पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिले हैं, मैंने खुद का परीक्षण किया और यह कोविद -19 का सकारात्मक आया। मेरा परिवार और मैं अभी आईसोलेशन में हैं और आगे बढ़ने के तरीके के बारे में चिकित्सा सलाह का पालन कर रहे हैं। जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनसे संपर्क मानचित्रण भी चल रहा है।मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के अनुसार 10 दिन पहले स्कैन किया गया था जब मैं घर वापस आई थी, तो लक्षण केवल 4 दिन पहले विकसित हुए हैं। मैंने चेकिंग नहीं करवाई इसको लेकर, मुझे लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं


कनिका ने आगे लिखा है कि इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगीं कि यदि आपके पास संकेत हैं तो  परीक्षण करवाएं।मैं एक सामान्य फ्लू और हल्के बुखार की तरह ठीक महसूस कर रही हूं, हालांकि हमें इस समय समझदार नागरिक होने की जरूरत है और हमारे चारों ओर सोचें।हम बिना घबराहट के इसके माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं यदि हम विशेषज्ञों और हमारे स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को सुनते हैं।सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना।
जय हिन्द !
ख्याल रखना,
के.के.

भाई ने लगाई है मुहर

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार इस पर अब कनिका कपूर के भाई का बयान सामने आया है। कनिका के भाई का कहना है कि हाँ, वह लंदन गई थी, और वापस आने के बाद उसने गले में खराश और फ्लू की शिकायत की। हमने उसका परीक्षण किया और यह सकारात्मक आया।

कनिका को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह वहां भर्ती हो रही है।जानकारी के मुताबिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने कनिका के संपर्क में रहे सभी लोगों को कॉल किया है और उन्हे सेल्फ आईसोलेट करने के लिये भी कहा है।

Web Title: Bollywood singer Kanika Kapoor's corona report came positive, posted information on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे