कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रेलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।
कमाल कई बार अपने विचार रखते हुए सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में एक बार फिर से केआरके सरकार पर निशाना साधा है। इस बार दिल्ली चुनावों को लेकर केआरके ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि बीजेपी के राजनेताओं को अपने काम पर भरोसा नहीं है, इसलिए वे वोट मांगने के लिए दिल्ली की प्रत्येक रैली में पाकिस्तान कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं। मुझे बहुत निराशा होगी अगर लोग विकास, शिक्षा और रोजगार के बजाय पाकिस्तान के नाम पर वोट देंगे!
इतना ही नहीं केआरके ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि बीजेपी के नेता सिर्फ दिल्ली में #BJP का मजाक बना रहे हैं। वे रोज # केजरीवाल को #Deshdrohi बुला रहे हैं। अगर वह आतंकवादी है और # भाजपा की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है तो यह एक मजाक है और भाजपा के नेता खुद इस तरह के मजाक कर रहे हैं। इसलिए लोगों को ऐसे राजनेताओं को जोकर कहना चाहिए।
कमाल इस तरह से आए दिन ट्वीट करके सरकार आदि पर निशाना साधते रहते हैं। उनके ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर छा जाते हैं। कमाल के इन ट्वीट्स पर भी लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कमाल देशद्रोही फिल्म में काम कर चुके हैं।