बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने सलमान के गाने की कर दी भूकंप से तुलना, कहा-भगवान एक बार में ही सब कुछ खत्म क्यो नही कर देता! रोज रोज के...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 21, 2020 12:04 IST2020-04-21T12:03:46+5:302020-04-21T12:04:01+5:30
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।

फाइल फोटो
बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना के प्रति लोगों को लगातार जागरुक कर रहे हैं,लेकिन जो स्टार लगातार फैंस को इसके लिए आगाह कर रहा है वह है सलमान खान। अब लोगों को जागरुक करने के लिए सलमान खान ने एक गाना बनाया है। सलमान खान का ये खास गाना रिलीज भी कर दिया गया है।'प्यार करो ना' गाना के बोल हैं। गाना गाने के बोल सलमान और हुसैन ने लिखे हैं। सलमान के इस गाने पर प्रोड्यूसर एक्टर कमाल आर खान ने निशाना साधा है।
कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं
कमाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है किIn the Year 2020! पहले कोरोना, फिर भूकंप और अब सलमान का गाना प्यार करोना!Zany faceहे GOD एक बड़ा सा उल्कापिंड गिरा कर, एक बार में ही सब कुछ खत्म क्यो नही कर देता! रोज़ रोज़ के टोर्चर से तो बच जाएँगे!
इसके अलावा कमाल ने एक और ट्वीट किया और लिखा है कि सल्लू को लगता है कि उनका गाना प्यार कोरोना बहुत अच्छा है तो आप समझ सकते हैं कि उन्होंने इसे पूरी तरह से खो दिया है। आज की पीढ़ी के लिए क्या अच्छा या बुरा है, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। अब वह अपना दुश्मन बन गया है और वह अपने करियर को खुद ही नष्ट कर देंगे। अलविदा सल्लू भाई!
If Sallu thinks that his song #PyarKarona is very good then you can understand that he has lost it totally. He has no idea, what’s good or bad for today’s generation. Now he has become his own enemy and he will destroy his career himself only. Bye bye Sallu bhai!
— KRK (@kamaalrkhan) April 21, 2020
कमाल इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। इससे पहले एक बार कोरोना के भारत में आने से पहले केआरके ने ट्वीट किया था भारत में कोरोना आ जाए। जिसके बाद वह जमकर ट्रोल भी हुए थे। अब एक बार फिर से केआरके के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।