फर्जी बाबाओं पर बनी बॉलीवुड की वो फिल्में जिनको देख सोच में पड़ जाएंगे आप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 26, 2018 11:47 AM2018-04-26T11:47:01+5:302018-04-26T11:47:01+5:30

फर्जी बाबाओं को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों से कई तरह से सच को दिखाने की कोशिश भी की गई है।

bollywood movies base on fake godmen | फर्जी बाबाओं पर बनी बॉलीवुड की वो फिल्में जिनको देख सोच में पड़ जाएंगे आप

फर्जी बाबाओं पर बनी बॉलीवुड की वो फिल्में जिनको देख सोच में पड़ जाएंगे आप

मुंबई, 26 अप्रैल:  जोधपुर कोर्ट ने बुधवार को नाबालिग से रेप के मामले में आसाराम बापू को दोषी करारते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। ऐसे कई फर्जी बाबा हैं जिन पर इस तरह के आरोप लगे हैं। इस तरह के बाबाओं को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। इन फिल्मों से कई तरह से सच को दिखाने की कोशिश भी की गई है। इन फिल्मों के जरिए दिखाया गया है कि ये फर्जी बाबा किस तरह से अपने भक्तों के विश्वास को किस तरह से छलते हैं। बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्में जिन्हें देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे।6

पीकू

फिल्म में धर्म के प्रति अंधविश्वास के रूप को दिखाया गया था। फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से अनुष्का शर्मा हिन्दुस्तान से बाहर टेलीविजन की पढ़ाई करती हैं और उन्हें एक पाकिस्तानी लड़के, यानि सुशांत सिंह राजपूत से प्यार हो जाता है। लेकिन धार्मिक गुरु के कहते पर उसके घरवाले इस खिलाफ हो जाते हैं। जिसके बाद आमिर खान वाले रोल ने फर्जी बाबाओं की सच्चाई को बड़े ही बेहतरीन तरीके से पर्दे पर पेश किया था। फिल्म मे साफ किया था कि कैसे बाबा ढोंग करके आम जनता को बेवकूफ बनाते हैं।

धर्म संकट में

'धर्म संकट में' फिल्म में परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह और अन्नू कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में दिखाया था कि परेश रावल एक ऐसे रोल में हैं, जिन्हें धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्हें एक दिन पता चलता है कि उनका जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। जिसके बाद  फर्जी बाबओं के ज्ञान और प्रारुप को पेश किया गया था कि किस तरह से आपकी परेशानियों का वो फायदा उठाते हैं। फिल्म में हिंदू और मुस्मिलम धर्म की आड़ में फर्जी बाबाओं को दिखाया गया था।

ग्लोबल बाबा

फिल्म 'ग्लोबल बाबा' में दिखलाया गया है कि कि आखिर किस तरह से एक बाबा आम जनता को बेवकूफ बनाकर अपने ढ़ोग का सहारे सत्ता पर काबिज करना चाहता है। इतना ही नहीं इस फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से ये फर्जी बाबाओं द्वारा लूटपाट करने वाले आम पब्लिक से पैसे लूटते हैं और आंखों के सामने बेवकूफ बना देते हैं।

ओह माय गॉड

फिल्म में बेहद शानदार तरीके से भगवान की महत्ता को बताते हुए इन फर्जी बाबाओं के रुप से पर्दा उठाया गया था।  अंधविश्वासों को सच का आइना दिखाएगी और शायद आप भगवान को मंदिर में नहीं, बल्कि मन के अंदर ढूंढ़ना शुरू कर दें। कुछ बाबाओं की इंसान पर जबरस्ती को दिखाया गया था। लेकिन फिल्म में एक ओर जहां इस तरह के  बाबाओं के फर्जी और छल को पेश किया गया था। वहीं, भगवान की महत्वता को भी आकर्षित रूप से निर्देशक ने पेश किया था।

Web Title: bollywood movies base on fake godmen

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे