बॉलीवुड एक्टर ने कश्मीर की स्थिति पर पीएम मोदी की यूं की तारीफ, कहा-यदि कश्मीर हमारा है, तो यह पूरी तरह से हमारा है
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 5, 2019 09:27 IST2019-08-05T09:26:07+5:302019-08-05T09:27:40+5:30
कमाल आर खान हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। ऐसे में अब एक्टर ने कश्मीर में हो रही हलचल पर भी अपनी राय व्यक्त की है।

बॉलीवुड एक्टर ने कश्मीर की स्थिति पर पीएम मोदी की यूं की तारीफ, कहा-यदि कश्मीर हमारा है, तो यह पूरी तरह से हमारा है
कश्मीर में इन दिनों तनावपूर्व स्थिति देखने को मिल रही है। घाटी में सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है, साथ ही पूरे कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है। इतना ही नहीं देर रात से कई बड़े नेताओं को नजरबंद भी कर दिया गया था। कश्मीर में कुछ बड़ा होने का कयास जताया जा रहा है। ऐसे में एक्टर कमाल आर खान ने पीएमओ के इस फैसले का सपोर्ट किया है।
हर कोई कश्मीर को लेकर चिंतित है और सभी को लग रहा है कि वहां सरकार कोई बड़ा कदम उठाने वाली है। कमाल खान ने सरकार का सपोर्ट ट्वीट करके किया है।
कमाल ने ट्वीट करके लिखा है कि मैं #KashmirParFinalFight के लिए @PMOIndia @narendramodi जी और @AmitShah जी का पूरा समर्थन करता हूं! यदि कश्मीर हमारा है, तो यह पूरी तरह से हमारा है। यह आंशिक रूप से हमारा नहीं हो सकता। हर भारतीय को कश्मीर में भी # दिल्ली या # मुंबई की तरह ही पूर्ण अधिकार होना चाहिए!
I do fully support @PMOIndia@narendramodi Ji and @AmitShah Ji for #KashmirParFinalFight! If Kashmir is ours, So it’s totally ours. It can’t be partially ours. Every Indian should have full rights in the Kashmir also like #Delhi or #Mumbai only!
— KRK (@kamaalrkhan) August 4, 2019

इस बीच बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट किया है कि कश्मीर समस्या के समाधान की शुरुआत हो चुकी है।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर कश्मीरी पंडित हैं। वो कश्मीर मसले पर अपने आवाज उठाते रहते हैं। उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वाती चतुर्वेदी ने लिखा कि क्या इन्हें पता है कि फाइनल सॉल्यूशन क्या है? क्या ये कश्मीर में नरसंहार चाहते हैं।
कश्मीर में कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और माकपा नेता एम वाई तारिगामी ने दावा किया कि उन्हें रविवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी गई है जिसके बीच ये गिरफ्तारियां हुई हैं।