बॉलीवुड सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना से निधन, अभिनेता आर माधवन ने जताया शोक

By दीप्ती कुमारी | Published: April 22, 2021 01:41 PM2021-04-22T13:41:55+5:302021-04-22T13:41:55+5:30

बॉलीवुड सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का बुधवार को निधन हो गया। जॉनी की कोरोना संक्रमण के वजह से जान चली गई । उनके निधन पर अभिनेता आर माधवन और तुषार कपूर ने शोक जताया है।

bollywood cinematographer johny lal dies due to corona infection , r madhvan pays tribute | बॉलीवुड सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का कोरोना से निधन, अभिनेता आर माधवन ने जताया शोक

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबॉलीवुड के मशहूर सिनेमाटोग्राफर जॉनी लाल का निधन, कोरोना से संक्रमित थे आर माधवन और तुषार कपूर ने जताया शोक, कहा- आपने अपनी कला से हमें निखारा'रहना है तेरे दिल में' और 'मुझे कुछ कहना है' जैसी फिल्मों में की थी जॉनी लाल ने सिनेमाटोग्राफी

मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी जॉनी लाल का बुधवार को  निधन हो गया । दरअसल जॉनी पिछले दो हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित हो गए  थे और होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। अभिनेता आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह  जानकारी दी।

आर माधवन ट्वीट कर जॉनी लाल को दी श्रद्धांजलि 

माधवन ने ट्वीट कर लिखा, 'त्रासदी की गाथा जारी है और हमने आरएचटीडीएम के एक अद्भूत कलाकार को खो दिया। श्रद्धांजलि जॉनी सर। आपकी विनम्रता, दयालुता और प्रतिभा बहुत याद आती है। आपने इतनी खूबसूरती से आरएचटीडीएम में हमारी आत्मा को खूबसूरती से निखारा था और आप स्वर्ग में चले गए।  यह खबर दिल तोड़ने वाली है।  '

   

तुषार ने लिखा धन्यवाद जॉनी सर

तुषार कपूर ने  जॉनी लाल को याद करते हुए लिखा, 'श्रद्धांजलि जॉनी सर ! #mujhekuchkehnahai बनाने के लिए धन्यवाद।  आपने जिस तरह से इस फिल्म को बनाया , वह आज भी मुझे याद आया है । मेरी पहली फिल्म के फिल्मांकन के दौरान मेरी अपरिपक्व और अपूर्णता को अच्छे तरीके से उभराने के लिए धन्यवाद !  ' 

जॉनी लाल ने आर माधवन स्टारर फिल्म 'रहना है तेरे दिल में ' और तुषार कपूर स्टारर फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' जैसी फिल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफी की थी। 

Web Title: bollywood cinematographer johny lal dies due to corona infection , r madhvan pays tribute

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे