जामिया में पुलिस की कार्रवाई पर छात्रों के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स, जानिए किसने क्या कहा
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 17, 2019 12:36 IST2019-12-17T12:36:07+5:302019-12-17T12:36:07+5:30
पुलिस ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की और गिरफ्तार किया।

जामिया में पुलिस की कार्रवाई पर छात्रों के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड सेलेब्स, जानिए किसने क्या कहा
नागरिकता संशोधन अधिनयम को लेकर देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है।दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में भी छात्र इस बिल के खिलाफ हैं।दिल्ली के जामिया नगर में रविवार को प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगा दी । जिसके बाद पुलिस ने जामिया मिस्सिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में घुसकर छात्रों और शिक्षकों के साथ जमकर मारपीट की और गिरफ्तार किया। ये मामला बढ़ता नजर आ रहा है। इन स्टूडेंट्स के सपोर्ट में बॉलीवुड के कई स्टूडेंट उतरे हैं।
जावेद अख्तर ने लिखा है कि 'लॉ ऑफ लैंड के मुताबिक, किसी भी परिस्थिति में पुलिस किसी भी यूनिवर्सिटी के कैंपस में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की इजाजत के बिना नहीं घुस सकती। जामिया कैंपस में बिना इजाजत घुसकर पुलिस ने एक ऐसी मिसाल कायम की है जो हर यूनिवर्सिटी के लिए एक खतरा है।
According to the law of the land under any circumstances police can not enter any university campus with out the permission of the university authorities. By entering the Jamia campus with out permission police has created a precedence that is a threat to every university .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) December 16, 2019
देश में मौजूदा हालातों पर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने ट्वीट किया है। परिणीति ने लिखा है कि अगर नागरिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करने को भूल जाइये। हमें एक बिल पास करना चाहिए और अपने देश को लोकतांत्रिक देश कहना छोड़ देना चाहिए। अपने मन की बात कहने के लिए निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है? बर्बर है।
If this is what’s gonna happen everytime a citizen expresses their view, forget #CAB, we should pass a bill and not call our country a democracy anymore! Beating up innocent human beings for speaking their mind? BARBARIC.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) December 17, 2019
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी जामिया के छात्रों का समर्थन करते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट लिखा। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, "जिन हालातों से छात्र गुजरे हैं मुझे उस पर गहरा दुख है। मैं इस बात की कड़ी निंदा करता हूं। हम सभी को अपनी अभिव्यक्ति की मौलिक स्वतंत्रता का विरोध और प्रदर्शन करने का अधिकार है। हालांकि प्रदर्शन को उग्र नहीं होना चाहिए था, ना ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाना चाहिए था। यह प्रतिकूल है। प्रिय देशवासियों यह गांधी जी की धरती है। अभिव्यक्ति का रास्ता अहिंसा ही होना चाहिए। लोकतंत्र में विश्वास रखें।
This!🙏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/X8qj9sCdEO
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) December 16, 2019
राजकुमार राव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है, "पुलिस ने छात्रों के साथ व्यवहार में जो हिंसा दिखाई है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। लोकतंत्र में नागरिकों को शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार है। मैं सार्वजनिक संपत्तियों के विनाश के किसी भी प्रकार के कार्य की निंदा करता हूं। हिंसा किसी भी चीज का हल नहीं है!"
I strongly condemn the violence that the police have shown in dealing with the students. In a democracy the citizens have the right to peacefully protest.I also condemn any kind of act of destruction of the public properties. Violence is not the solution for anything!
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 16, 2019
दिया मिर्जा ने अपने ट्वीट में लिखा है... "मैं भारत के छात्रों के साथ एकजुटता में खड़ी हूं।" इस ट्वीट के साथ दिया ने एक बड़ा सा लैटर भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कई बातें लिखी हैं।
I stand in solidarity with the students of India. pic.twitter.com/OCl8gH276B
— Dia Mirza (@deespeak) December 16, 2019
अब देश के हालातों पर अनुराग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बात बहुत आगे तक निकल चुकी है। अब और चुप नहीं रह सकता।यह सरकार स्पष्ट रूप से फासीवादी है, लेकिन यह बात मुझमें और गुस्सा भर देती है कि जो लोग कुछ बदलाव ला सकते हैं वह पूरी तरह से खामोश हैं।
This has gone too far.. can’t stay silent any longer . This government is clearly fascist .. and it makes me angry to see voices that can actually make a difference stay quiet ..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 16, 2019
विपक्ष में उतरते हुए अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने लिखा- 'हम छात्रों के साथ हैं। दिल्ली पुलिस आप पर शर्म है।'
We are with the students! Shame on you @DelhiPolice
— Konkona Sensharma (@konkonas) December 15, 2019
इस घटना की बुराई करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा है कि तापसी पन्नू ने छात्राओं का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'आश्चर्यजनक है कि क्या यह शुरुआत है या अंत। जो भी हो लेकिन नए नियम लिखे जा रहे हैं। अगर कोई इनमें फिट नहीं है तो नतीजा आपके सामने है। यह वीडियो देख दिल टूट जाता है।'
Wonder if this is a start or the end. Whatever it is, this is surely writing new rules of the land and those who don’t fit in can very well see the consequences.
— taapsee pannu (@taapsee) December 16, 2019
This video breaks heart n hopes all together. Irreversible damage,and I’m not talking about just the life n property https://t.co/QGaZYpDCR6
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट किया कि 'यह दुखद है। क्या किसी देश में यह सामान्य है? इतने फोर्स की क्या जरुरत है? स्टूडेंट्स के लाइब्रेरी के अंदर आंसू गैस कौन छोड़ रहा है?'
This is heartbreaking... In which civilized country is this normal ? Why such excessive force ? Who tear gases students studying inside a library? Nothing justifies this. https://t.co/fK2kX17Qqg
— TheRichaChadha (@RichaChadha) December 16, 2019
बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे पास कोई शब्द नहीं है, भयावह बलात्कार, असम और दिल्ली की स्थिति, भारत में काफी कुछ हो रहा है, दुआ करो, सिर्फ दुआ करो..."
I have absolutely no words. The horrifying rapes, the Assam and Delhi situations.. India is going through so much all across. Pray just pray..
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) December 16, 2019
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से दिल्ली पुलिस और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा, "हिंसा के चौंकाने वाले मैसेज, छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? हॉस्टल में आंसू गैस का उपयोग क्यों हो रहा है? दिल्ली पुलिस ये क्या चल रहा है, चौंकाने वाला और शर्मनाक।
Shocking messages of violence, tear gassing from #Jamia in #Delhi ! Why are students being treated like criminals? Why are hostels being tear gassed.. ??? What is going on #DelhiPolice ???? Shocking and shameful! #CABProtests
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 15, 2019
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,सर, फिर आप सभी से कहिए की आपके आईटी ट्विटर हैंडल सेल से दूर रहें। वह सबसे ज्यादा अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं और पूरी तरह से भाईचारे, शांति और एकता के खिलाफ हैं।असली, 'टुकडे टुकडे' गैंग आपका आईटी सेल है, कृपया उन्हें नफरत फैलाने से रोकें।
Sir, please ask people to stay away from all your IT cell Twitter handles then. They spread the most amount of rumours, falsehoods and are totally against brotherhood, peace and unity. The real."tukde tukde" gang is your IT cell sir. Please stop them from spreading hate 🙏🏽🙏🏽 https://t.co/bMaXDFnvsP
— Renuka Shahane (@renukash) December 16, 2019
रकुल प्रीति ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि "बोलने का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, और चुनने का अधिकार. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि क्या यह सभी केवल पाठ्यपुस्तकों के लिए हैं, या हम सच में लोकतंत्र में रहते हुए नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करते हैं, जैसे हमारा दिल दिल्ली के छात्रों के लिए रो रहा है हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं है, हम किस दिशा में जा रहे है?
Freedom of speech,freedom of expression,freedom of choice . Really makes me wonder if these are just for textbooks or do we really respect the rights of citizens in a democracy like ours My heart goes out to the students in Delhi.Violence isn’t the solution.Where are we headed ?
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 16, 2019
वीर दास ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मनोरंजन उद्योग का एक बड़ा तबका आपका साथ देने के लिए नहीं आने वाला, और मुझे इस बात का दुख है, लेकिन यह जरूर है कि एक दिन वह इसके ऊपर फायदे से भरपूर फिल्म बनाने की कोशिश जरूर करेंगे।
A large section of the entertainment industry is not going to stand with you, and I'm sorry about that. They're gonna try and make a profitable movie about you someday though.
— Vir Das (@thevirdas) December 16, 2019
रविवार को जामिया मिलिया में पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले छात्रों को खदेड़ते हुए लाठीचार्ज की और उन पर आंसू के गोले छोड़े। पुलिस ने छात्रों पर गोली चलाने से इनकार किया है। सोशल मीडिया पर फिलहाल इस पूरे प्रकरण से जुड़े कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं।