कोरोना वायरस में कुछ इस तरह से बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार ने मनाया ईद का त्योहार
By प्रिया कुमारी | Updated: May 25, 2020 11:24 IST2020-05-25T11:24:52+5:302020-05-25T11:24:52+5:30
दुनिया भर में कोरोना के कारण लोग परेशान हैं लेकिन ईद के मौके पर लोग काफी खुश नजर आएं। बॉलीवुड सेलेब ने भी इस दिन को काफी खुशी के मनाया।

इस तरह से बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार ने मनाया ईद का त्योहार (photo-social media)
कोरोना वायरस के कारण अब त्योहार मनाने का तरीका भले ही बदल गया हो लेकिन इन त्योहारों की खुशी अभी भी वैसे ही हैं। दुनिया भर में कोरोना के कारण लोग परेशान हैं लेकिन ईद के मौके पर लोग काफी खुश नजर आएं। बॉलीवुड सेलेब ने भी इस दिन को काफी खुशी के मनाया। हालांकि इस बार का ईद थोड़ा अलग रहा, लगे तो नहीं मिल पाए लेकिन मोहब्बत में कोई नहीं थी। सोशल मीडिया पर सेलेब के ईद मुबारक का तांता लगा रहा।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के पोस्टर शेयर कर ईद की मुबारक बाद दी। ये पोस्टर उनकी फिल्म कुली और आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो की है। उनके अलावा एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी ईद के मौके पर अपनी बचपन की बेहद क्यूट फोटो शेयर की है और फैन्स को ईद की बधाई दी। सारा अली खान ने फोटो में बचपन की अभी की दोनों फोटो मिलाकर एक कोलाज बनाकर शेयर किया। जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया। फोटो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
T 3539 - EiD Mubarak .. peace harmony and love for all .. pic.twitter.com/oNHkw7Ixwo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2020
वहीं टीवी की कमाल की एक्ट्रेस शिविन नारंग, सुरभी चंदना, हिना खान, शोएब इब्राहिम, अमाना शरीफ और शहीर शेख ने अपने फैन्स को ईद की मुबारक बाद दी। वहीं हिना खान ने भी अपने परिवार के साथ वीडियो शेयर कर लोगों की ईद की बधाई दी। इस खास मौके पर सबने अपने परिवार के साथ जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर सेलेब के इन खूबसूरत फोटो को फैन्स भी बहुत पसंद कर रहे हैं।