दिल टूटने के सालों बाद छलका नीना गुप्ता का दर्द, कहा- शादीशुदा मर्दों से कभी प्यार मत करना
By अमित कुमार | Updated: March 3, 2020 15:11 IST2020-03-03T15:11:33+5:302020-03-03T15:11:33+5:30
नीना ने कहा कि शादीशुदा मर्द से अफेयर होने के बाद उसका रिजल्ट काफी खराब आता है, चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हैं, ऐसे में बेहतर यही है कि आप उनसे दूर ही रहें।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक्टर गजराज राव की वाइफ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह लड़कियों और महिलाओं को सलाह शादीशुदा मर्दों से दूर रहने की सलाह दी है। नीना ने कहा कि शादीशुदा मर्द से अफेयर होने के बाद उसका रिजल्ट काफी खराब आता है, चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हैं, ऐसे में बेहतर यही है कि आप उनसे दूर ही रहें।
नीना इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर उत्तराखंड में छुटि्टयां बिता रही हैं। वहां एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, 'शादीशुदा मर्द पहले आपको भरोसा दिलाएंगे कि सब चीजें नॉर्मल हो जाएगा। आपसे छिपकर मिलेंगे, लेकिन जब चीजें हद से बाहर हो जाएगी तो वह मूव ऑन कहकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे। मैंने ऐसा किया है, मैंने बहुत कुछ झेला है इसलिए मैं आप सभी को कह रही हूं कि प्लीज कभी ऐसा मत करना।'
विवियन रिचर्ड से था नीना गुप्ता का अफेयर
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड और नीना गुप्ता की कहानी कुछ ऐसी रही हैं। दोनों लंबे अर्से तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे। इसके बाद शादी से पहले ही नीना प्रेग्नेंट हो गई थीं और सबकुछ खत्म हो गया। विवियन रिचर्ड ने इसके बाद नीना का साथ छोड़ दिया, लेकिन नीना ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी को पालने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने लिया तलाक
नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता का प्रोड्यूसर मधु मंटेना से डिवोर्स हो गया है। दोनों ने पिछले साल मार्च में ही डिवोर्स केस फाइल किया था, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है। मसाबा गुप्ता और मधु मंटेना की शादी 2015 में हुई थी। लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनमें अनबन होने लगी थी। इस वजह से उन्होंने 25 अगस्त 2018 को अलग होने की घोषणा की थी। खुद मसाबा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी।