लॉकडाउन की वजह से तमाम फिल्मी हस्तियां अपने घरों में बंद हैं और अपने परिवार वालों के साथ अपना वक्त बीता रहे हैं। सितारे इस दौरान के अपने अपडेट्स भी फैंस को दे रहे हैं। कोई घर का काम कर रहा है, कोई पेंटिंग बना रहा है तो कोई खाना पका रहा है। लेकिन आलिया भट्ट क्या कर रही हैं? आलिया फोटोग्राफी में हाथ आजमा रही हैं।
हाल में उन्होंने कुछ फोटो क्लिक करके इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इन फोटोज से न केवल उनका फोटोग्राफी टैलेंट सबके सामने आया, बल्कि यह भी पता चला कि इस क्वारंटाइन पीरियड में ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी उनके साथ हैं। दरअसल, आलिया ने पेट् डॉग्स की जो तस्वीरें शेयर की हैं, वे पेट डॉग्स रणबीर के हैं।
बता दें कि रणबीर के पास दो मास्टिफ प्रजाति के कुत्ते हैं, जबकि आलिया के पास पर्शियन कैट है। इस कैट का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है और अक्सर आलिया उसके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
लेकिन अब जबकि आलिया ने रणबीर के पालतू डॉग्स के साथ अपनी कैट की तस्वीरें शेयर की हैं, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी दोनों साथ में रह रहे हैं। इससे पहले भी आलिया ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह घर की खिड़की से बाहर का नजारा देख रही थीं। उस तस्वीर का क्रेडिट उन्होंने रणबीर को दिया था।